डोमचांच : सीबीएसइ बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी 12वीं कॉमर्स के परीक्षा परिणाम में डोमचांच के अभिनव कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर अपने परिजनों के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है. व्यवसायी अजय साव व गृहणी कल्पना देवी के पुत्र अभिनव कुमार ने कॉमर्स संकाय मे 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित किया है. अभिवन डीएवी हजारीबाग का छात्र रहा है.
उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर माता-पिता ने उसका मुंह मीठा कराया. अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ दादा जगदीश साव व गुरुजनों को दिया है. अभिनव आगे चल कर सीए की पढ़ाई करना चाहता है. उसके शानदार प्रदर्शन पर सुभाष साव, अशोक सिंह, रामलाल यादव, नकुल यादव, बसंत कुमार, प्रदीप साव, महेंद्र वर्णवाल आदि ने बधाई दी है.