11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में चिकित्सक की हत्या की निंदा

कोडरमा बाजार : गुमला के आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी की अपहरण के बाद हत्या किये जाने से जिले के चिकित्सकों में रोष व्याप्त है. सोमवार को सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इसके विरोध में ओपीडी ठप रहा. इससे अस्पताल आनेवाले मरीजों को काफी परेशानी हुई. वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन […]

कोडरमा बाजार : गुमला के आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी की अपहरण के बाद हत्या किये जाने से जिले के चिकित्सकों में रोष व्याप्त है. सोमवार को सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इसके विरोध में ओपीडी ठप रहा. इससे अस्पताल आनेवाले मरीजों को काफी परेशानी हुई.

वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन के कार्यालय में सीएस डॉ मधुबाला राणा की अध्यक्षता में शोक सभा कर डॉ आरबी चौधरी को श्रद्धांजलि दी गयी. आइएमए के सचिव और सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रमण कुमार ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. आये दिन चिकित्सकों पर इस तरह के हमले हो रहे हैं. दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई हो, चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए सरकार कारगर कदम उठाये. इस मौके पर एसीएमओ डॉ आरसी सहाय, डॉ अजय कुमार सेठ, डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ एचके शर्मा, डॉ एसपी गुप्ता, डॉ संध्या टोप्पो, डॉ रंजन कुमार, डॉ रमण कुमार, डॉ रंजीत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें