13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान का बेटा बना मैट्रिक में जिला टॉपर

आइएएस बनना चाहता है रामकुमार यादव 12वीं कॉमर्स में भाई-बहन स्टेट टॉपरों की सूची में सौरभ व अर्पिता ने बढ़ाया डोमचांच प्रखंड का मान मरकच्चो/डोमचांच : मैट्रिक व इंटर (साइंस-कॉमर्स) की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. दसवीं में जिला टॉपर बनने का गौरव मरकच्चो के […]

आइएएस बनना चाहता है रामकुमार यादव
12वीं कॉमर्स में भाई-बहन स्टेट टॉपरों की सूची में
सौरभ व अर्पिता ने बढ़ाया डोमचांच प्रखंड का मान
मरकच्चो/डोमचांच : मैट्रिक व इंटर (साइंस-कॉमर्स) की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. दसवीं में जिला टॉपर बनने का गौरव मरकच्चो के सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र रामकुमार यादव को मिला. रामकुमार ने 459 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
जिले में दूसरे स्थान पर सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया की कोमल कुमारी (443 अंक) रही. तीसरे स्थान पर रहे इसी स्कूल के पिंटू पंडित को 438 अंक मिले.
जिला टॉपर रामकुमार जामू पंचायत के कोसडिहरा के रहने वाले सकलदेव यादव के पुत्र हैं. सकलदेव यादव पेशे से किसान हैं. रामकुमार की सफलता पर पूरा परिवार खुश है. रामकुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. रामकुमार ने बताया कि मेहनत कर उसने यह सफलता हासिल की है.
वह आगे की पढ़ाई कर आइएएस बन कर देश की सेवा करना चाहता है. वहीं 12वीं कॉमर्स में डोमचांच के भाई-बहन ने परचम लहराया है. स्व संतोष केडिया के पुत्र सौरभ केडिया व पुत्री अर्पिता केडिया ने स्टेट टॉपर की सूची में स्थान बनाया है. सौरभ को 411 अंक (82.2 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं, जबकि अर्पिता को 398 अंक (79.6 प्रतिशत) मिले. अर्पिता स्टेट टॉपर की सूची में छठे स्थान पर रही है.
जिले में तीसरे स्थान पर रही आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरीतिलैया की क्रांति कुमारी को 372 अंक मिले हैं. डोमचांच के सौरभ व अर्पिता को उसकी मां सुमन देवी व बड़े भाई गौरव केडिया ने पढ़ाया. गौरव कपड़े की दुकान चलाते हैं. सौरभ व अर्पिता ने अपनी सफलता का श्रेय मां व भाई के साथ-साथ शिक्षक अंशु व विवेक अग्रवाल को दिया है. दोनों आगे चल कर कोस्ट मैनेजमेंट अकाउंट करना चाहते हैं.
इंजीनियर बनना चाहती है रिया : झुमरीतिलैया. जिले में इंटर विज्ञान की परीक्षा में 395 अंक लाकर चौथे स्थान पर रही रिया कुमारी मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहती है. रिया ने सीडी बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था. रिया के पिता बबलू मोदी (निवासी राज गढ़िया रोड) चाय की दुकान चलाते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. रिया का मानना है कि मेहनत व लगन से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है. रिया अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के साथ-साथ फाउंड जैन क्लासेज, जयश्री क्लासेज व एपेक्स कोचिंग को देती है.
डॉक्टर बनना चाहती है पुष्पा : जिले में दसवीं की परीक्षा में 430 अंक लाकर आठवें स्थान पर रही पुष्पा कुमारी आगे चल कर डॉक्टर बनना चाहती है. उसके पिता विश्रम बाग रोड निवासी लक्ष्मण कुमार यादव दवा की दुकान चलाते हैं, जबकि मां मुन्नी देवी गृहिणी हैं. पुष्पा का मानना है कि परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है और परिश्रम से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है.
मॉडल एकेडमी महेश विद्यालय के सभी बच्चे सफल : डोमचांच. मॉडल एकेडमी महेश विद्यालय से कुल 52 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 50 प्रथम व दो द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 423 अंक लाकर काजल किरण विद्यालय टॉपर बनी.
वहीं प्रीति को 415, ममता को 407, संतोष व मनीषा को 409, काजल, स्नेहा, सोनाली व अनु को 406, माधुरी को 411, प्रीति को 417, राजेश को 402, प्रिया को 408, सचिन को 405, प्रज्ञा को 397, रानी को 382, सपना को 392 व प्रियंका को 385 अंक मिले. वहीं सूरज, रामकृष्ण, प्रेमा, अनुराधा भी सफल रहे. यहां राजेश, संतोष, सपना व मनीषा ने गणित में शत प्रतिशत अंक हासिल किये.
विद्यालय के निदेशक अखिल कुमार सिन्हा, संचालिका संगीता सिन्हा, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, बलराम, मोनू, श्रवण आदि ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं उमा भारती उच्च विद्यालय जेरूआडीह का परिणाम शत प्रतिशत रहा. यहां खुशबू, रूपेश, प्यारेलाल, अभय कुमार, नरेश, पूनम, श्रवण, रमण, रोहित, बि सहित सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के निदेशक मिथिलेश कुमार व प्राचार्य घनश्याम मेहता ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.
इधर, ढाब रोड स्थित कॉमर्स वर्ल्ड में अध्ययनरत 19 विद्यार्थी सफल रहे हैं. इसमें सौरभ केडिया स्टेट टॉपर, अर्पिता केडिया, निकिता वर्णवाल, आयुषी, मंटू, पंकज, सरिता, अक्षय, सुरेश, प्रेम, प्रतीक, सोनू, बंशी, धनराज, रवि, कुंदन, शिवकुमार मेहता, अजय, अमित आदि के नाम शामिल हैं. संस्थान के निदेशक अंशु अग्रवाल व विवेक अग्रवाल ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें