कोडरमा बाजार : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में इंस्पायर अवार्ड स्कीम 2012-13 के अंतर्गत जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसका उदघाटन डीसी उमा शंकर सिंह ने किया. प्रदर्शनी में जिले के 101 विद्यालयों के बच्चे अपने मॉडलों को लेकर शामिल हुए. मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा होती है. उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन की मॉनिटरिंग अब दामोदर महिला मंडल के सदस्यों द्वारा की जायेगी. सभा को जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष मो शब्बन सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
इस अवसर पर मोहन चांद, जीतेद्र कुमार सिन्हा, लाल बहादुर सिंह, गणोश प्रसाद, हलधर प्रसाद यादव, नवल किशोर सिंह, प्रो जेपी सिंह, प्रो द्वारिका प्रसाद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया. प्रदर्शनी में 11 बेहतर मॉडलों का चयन राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया.