17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम महोत्सव को लेकर हुई बैठक

झुमरीतिलैया. श्री श्याम मित्र मंडल की बैठक रविवार की रात प्रदीप खाटूवाला के आवास पर हुई. बैठक में छह जनवरी को होने वाले सातवें श्याम महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. अध्यक्षता राम रत्न महर्षि व संचालन गिरधारी सोमानी तथा संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर श्री सोमानी ने बताया […]

झुमरीतिलैया. श्री श्याम मित्र मंडल की बैठक रविवार की रात प्रदीप खाटूवाला के आवास पर हुई. बैठक में छह जनवरी को होने वाले सातवें श्याम महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. अध्यक्षता राम रत्न महर्षि व संचालन गिरधारी सोमानी तथा संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर श्री सोमानी ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का है. इसमें देश के जाने-माने भजन गायक गोविंद भार्गव के भजनों का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में हजारीबाग, रांची, मधुबनी, बोकारो, रामगढ़, सरिया आदि क्षेत्र के भक्त हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शिव वाटिका में होगी. कार्यक्रम में मंडल के सदस्यों के अलावा शहर के अन्य समाजसेवी संस्थाओं के 50 से अधिक लोगों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए लगाया गया है. भजन शाम चार बजे से दस बजे रात तक होगी. बैठक में गोपाल सर्राफ, प्रदीप खाटूवाला, रंजीत चौधरी, संजय अग्रवाल, सज्जन शर्मा, दीपक दारूका, विपुल, राजेंद्र गुटगुटिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें