11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियान की तैयारी में पुलिस

प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार हाल के दिनों में जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां में बढ़ रही नक्सली गतिविधियों व लोगों के बीच पैदा हो रहे भय के माहौल को दूर करने के लिए कोडरमा पुलिस बड़े अभियान की तैयारी में है. सतगावां के नक्सल प्रभावित राजाबर सहित आस-पास के इलाकों में हाल के दिनों में नक्सलियों […]

प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार हाल के दिनों में जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां में बढ़ रही नक्सली गतिविधियों व लोगों के बीच पैदा हो रहे भय के माहौल को दूर करने के लिए कोडरमा पुलिस बड़े अभियान की तैयारी में है. सतगावां के नक्सल प्रभावित राजाबर सहित आस-पास के इलाकों में हाल के दिनों में नक्सलियों की गतिविधि तेज हुई है. इसी को लेकर पुलिस संयुक्त छापामारी अभियान चलाने की तैयारी में है. इसके लिए बिहार के नवादा, जमुई के अलावा गिरिडीह के पुलिस अधीक्षकों के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर भी रणनीति बन रही है. बैठक में रणनीति बनाने के बाद नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त छापमारी अभियान चलाया जायेगा. अभियान में जिला पुलिस बल के अलावा कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ सहित कई कपंनियों के जवान लगाये जायंेगे. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में नक्सली कोई बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सके. पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकामयाब किया, तो अब नक्सली अपनी गतिविधि बढ़ा रहे हं. नक्सलियों के संदिग्ध ठिकाने चिह्नित पुलिस ने नक्सलियों के संदिग्ध ठिकानों को भी चिह्नित किया है. पुलिस का ज्यादा फोकस सतगावां पर है. यहां के राजाबार, फटलहिया, हरोलवा, बैगना, छपरी, डेबोडीह, जटहाडीह का अलावा मरकच्चो के कुछ इलाकों व गझंडी का इलाका नक्सलियों के लिए शरणस्थली माना जाता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें