सतगावां. झामुमो प्रत्याशी रवींद्र शांडिल्य के पक्ष में मंगलवार को सतगावां के बासोडीह हाट मैदान में होनेवाली मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुनावी सभा अंतिम समय में रद्द कर दी गयी. सभा का समय 11 बजे से एक बजे तक निर्धारित था. इसे लेकर नासरगंज में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया था. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए एएसपी नौशाद आलम, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ यादव बैठा, डोमचांच अंचल निरीक्षक, अजय कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय थे.
इससे पहले 27 नवंबर को भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मरकच्चो के नवलशाही में निर्धारित था. पर उसे भी रद्द कर दिया गया था. पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री की दोनों चुनावी सभा रद्द होने से कार्यकर्ताओं में निराशा है. कार्यकर्ता मंगलवार को सतगावां के बासोडीह हाट मैदान में मुख्यमंत्री का इंतजार करते दिखे. जब 1.42 बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय व पलामू सांसद बीडी राम का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा तो, झामुमो के कार्यकर्ता उसे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर समझ हेलीपैड पहुंच गये. लेकिन यहां भाजपा नेताओं को देख सभी वापस लौट गये.