10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकाई पंचायत भवन में लगा कार्यशाला

कोडरमा. स्वयंसेवी संस्था समर्पण व फेम झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में लोकाई पंचायत भवन में बाल अधिकारों के संरक्षण में पुरुषों की जिम्मेदार पिता के रूप में भूमिका को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर समाजसेवी बहादुर प्रसाद यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तुलसी कुमार साव, राम किशुन प्रसाद सुंडी, वार्ड […]

कोडरमा. स्वयंसेवी संस्था समर्पण व फेम झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में लोकाई पंचायत भवन में बाल अधिकारों के संरक्षण में पुरुषों की जिम्मेदार पिता के रूप में भूमिका को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर समाजसेवी बहादुर प्रसाद यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तुलसी कुमार साव, राम किशुन प्रसाद सुंडी, वार्ड सदस्य रघुनाथ कुमार दास, संस्था सचिव इंद्रमणि साहू उपस्थित थे. मौके पर बहादुर प्रसाद यादव ने कहा कि हिंसा व भेदभाव एक सामाजिक समस्या व और इसका समाधान कानून से नहीं बल्कि सामाजिक पहल से संभव है. उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त असमानता को दूर करना जरूरी है. इसके लिए पुरुषों को आगे आना होगा. वहीं तुलसी कुमार साव ने कहा कि पिता की भूमिका सिर्फ पैसा कमाना, संसाधन जुगाड़ करना व घर परिवार में अनुशासन बनाये रखना नहीं है, बल्कि उनकी जवाबदेही व जिम्मेवारी इससे अलग भी है. उन्होंने बाल अधिकारों से संबंधित कानूनों व नीतियों की जानकारी दी. कार्यशाला में राम किशुन सुंडी, संस्था सचिव इंद्रमणि साहू ने भी संबोधित किया. मौके पर विजय यादव, काली प्रसाद यादव, अनिल यादव, सुभाष यादव, राजू कुमार, बसंती देवी, मेरियन सोरेन, एचडी सिंह, करिश्मा कुमारी, शकुंतला देवी, गीता देवी, मंजु देवी, शांति देवी, आजाद, सोनू, पंकज आदि उपस्थित थे. इधर, संस्था सचिव इंद्रमणि साहू ने बताया कि पंचायत भवन लोकाई में बुधवार को किसानों के साथ एक्सपर्ट मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में बसधरवा व बलरोटांड के किसान क्लब के सदस्य हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें