नामांकन की अंतिम तिथि आजकोडरमा बाजार. चुनाव के मद्देनजर कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगरमी है.14 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन की तिथि है. इस बार अभी तक 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया है. इसमें राजद से विधायक अन्नपूर्णा देवी, भाजपा से डॉ नीरा यादव, झामुमो से रविंद्र शांडिल्य, सपा से गोपाल यादव, माले से रामधन यादव, बसपा से सईद नसीम, झाविमो से भीम साहू, अखिल भारतीय जनसंघ से योगेंद्र राम तथा बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुंशी यादव, चंद्रदेव यादव ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है. 14 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक कुल 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है. निर्वाची कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नौ अन्य लोगों ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर नामांकन प्रपत्र खरीदा है. नामांकन प्रपत्र खरीदनेवालों में पत्रकार और समता पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार झुन्नू, बीएमपी से वासिफ वख्तावर खान के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सिकंदर धोबी, बीरेंद्र यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह, मो दानिश, मनीष२ कुमार सिंह, एसएफआइ के जिला सचिव एबी कुमार उर्फ रवि पासवान, अशोक पांडेय शामिल हंै. नामांकन की अंतिम तिथि 21 नवंबर शुक्रवार है. ऐसे में नामांकन का अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रहेगा. अगर ये सभी नौ प्रत्याशी शुक्रवार को नामांकन दर्ज करवायेंगे, ऐसे में इस बार कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से कुल प्रत्याशियों की संख्या 19 हो जायेगी. यदि नामांकन वापसी की तिथि तक यही स्थिति रही, तो इस बार कोडरमा विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर एक -एक कंट्रोल यूनिट के साथ दो-दो बैलेट यूनिट मतदान के दिन लगाये जा सकते हैं. २
BREAKING NEWS
अब तक 10 नामांकन, नौ ने खरीदे परचे
नामांकन की अंतिम तिथि आजकोडरमा बाजार. चुनाव के मद्देनजर कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगरमी है.14 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन की तिथि है. इस बार अभी तक 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया है. इसमें राजद से विधायक अन्नपूर्णा देवी, भाजपा से डॉ नीरा यादव, झामुमो से रविंद्र शांडिल्य, सपा से गोपाल यादव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement