11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा विस में चुनावी हलचल शुरू

जयनगर. झारखंड में विस चुनाव की तिथि घोषित होने के पूर्व ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल शुरू हो गयी है. कई लोगों ने अभी से ही दौरा व जन संपर्क शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक भाकपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में महादेव राम व सपा ने अपने उम्मीदवार के रूप […]

जयनगर. झारखंड में विस चुनाव की तिथि घोषित होने के पूर्व ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल शुरू हो गयी है. कई लोगों ने अभी से ही दौरा व जन संपर्क शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक भाकपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में महादेव राम व सपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में आलोक सिंह के नाम की घोषणा कर रखी है. वहीं नि:वर्तमान विधायक होने के कारण अमित यादव का नाम भाजपा प्रत्याशी के रूप में तय माना जा रहा है. वहीं झाविमो नेता प्रो जानकी यादव भी अपनी उम्मीदवारी तय मान रहे हैं, मगर भाजपा व झाविमो से कई अन्य नेता भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस, झामुमो व राजद तीनों सत्ताधारी दल असमंजस में हैं. यह असमंजस होने वाले महा गठबंधन को लेकर है. अभी यह भी तय नहीं कि इस सीट से तीनों में से कौन सा दल चुनाव लड़ेगा. आजसू से प्रदीप मेहता का चुनाव लड़ना भी तय है. इसके अलावा पचकोनिया समाज के देवीलाल साव, टूकलाल नायक, राकंपा के अशरफ अंसारी भी उम्मीदवार हो सकते हैं. इन सबसे अलग माटी मांगे श्रृंगार संघर्ष समिति बरकट्ठा विधानसभा में जयनगर प्रखंड का वजूद तलाशने में लगी है. इस समिति में कई दलों के लोग शामिल हैं. इनकी मंशा भी चुनाव लड़ना है. गठबंधन के घटक दलों में राजद से डॉ बंशीधर, झामुमो से आरके मेहता, बसंत पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, कांग्रेस से जयशंकर पाठक, सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें