कोडरमा : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को काॅमर्स काॅलेज में मतदान कर्मियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. अलग-अलग कमरों में आयोजित प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारियों के अलावा पोलिंग पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर मुख्य रूप से डीडीसी आलोक त्रिवेदी शामिल हुए.
Advertisement
35 बूथों पर मतदान का होगा लाइव टेलीकास्ट
कोडरमा : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को काॅमर्स काॅलेज में मतदान कर्मियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. अलग-अलग कमरों में आयोजित प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारियों के अलावा पोलिंग पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर मुख्य रूप से डीडीसी आलोक त्रिवेदी शामिल हुए. उन्होंने सभी कर्मियों को […]
उन्होंने सभी कर्मियों को सही तरीके से प्रशिक्षण लेने की सलाह दी तथा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की बात कही. वहीं मौजूद डीआइओ सुभाष यादव ने बताया कि 35 बूथों पर वेब कैमरा लगाया जायेगा, जिसके जरिये मतदान का लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में छह मॉडल बूथ बनाये जायेंगे.
इन बूथों पर सभी महिला पदाधिकारी नियुक्त होंगे. मौके पर प्रशिक्षक के रूप में सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, मनोज चौरसिया, उदय सिंह, विवेक रंजन, रामचंद्र ठाकुर, राजेश्वर पांडेय, उमेश सिन्हा, दिलीप वर्णवाल, गोवर्धन यादव, संजय सुमन, नरेश यदाव ने प्रशिक्षण दिया. वहीं सभी कर्मियों को डमी प्रपत्र वितरित किया गया, ताकि इन्हें कोई परेशानी नहीं हो.
प्रशिक्षक सुदीप सहाय ने बताया कि चुनाव के दिन बूथ पर पोलिंग पार्टी में चार लोगों का दल होगा.
इसमें एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ तीन पोलिंग पदाधिकारी कार्य करेंगे. पीठासीन पदाधिकारी बूथ के संपूर्ण प्रभारी होंगे. पोलिंग एक वोटर लिस्ट के चिह्नित प्रति के प्रभारी होंगे, पोलिंग टू अमिट स्याही, वोटर रजिस्टर व वोटर स्लिप के प्रभारी होते हैं, जबकि पोलिंग तीन कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे. उन्होंने सभी के कार्यों को विस्तार से बताया.
इसके आलावा माइक्रो ऑब्जर्वर, विधि व्यवस्था के लिए सेक्टर दंडाधिकारी नियुक्त रहेंगे. अन्य प्रशिक्षकों ने इवीएम को सही तरीके से जोड़ने व उसके संचालन की विधि को बताया. साथ ही इवीएम में होने वाले गड़बड़ी से निबटने के उपाय बताये. बताया गया कि मतदान के दिन मतदान के एक घंटा पहले मॉक पोल कराना अनिवार्य होगा. यह बूथ पर उपस्थित एजेंट के सामने किया जायेगा. मॉक पोल के दौरन कम से कम 50 वोट डाले जाएंगे और सर्टिफिकेट भरा जाएगा.
इस दौरान दौरान काटी गयी पर्ची को काले लिफाफे में सील कर प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर से सील करना है. मॉक पोल के बाद वास्तविक मतदान की शुरुआत के पूर्व कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट के ड्रॉप बॉक्स को सील करना होगा. इसके बाद मतदान शुरू होगा. प्रशिक्षकों ने बताया कि मॉक पोल का उद्देश्य इवीएम सही तरीके से कार्य कर रहा है या नहीं यह देखना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement