कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों के नामांकन की प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगी. 13 अप्रैल को रामनवमी, 14 को रविवार व 17 को महावीर जयंती होने के कारण सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. इस कारण उक्त तीनों तिथियों को नामांकन का कार्य नहीं होगा. नामांकन प्रक्रिया गिरिडीह में संपन्न होगी.
उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता में दी. डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में खड़े होनेवाले प्रत्याशी गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के समक्ष अपना नामांकन दर्ज करवा सकते हैं.
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रैल, जबकि नामांकन वापसी की तिथि 22 अप्रैल निर्धारित है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव कार्य की निगरानी के लिए आयोग द्वारा चार प्रेक्षक भेजे गए हैं. इसमें जेनरल प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, दिव्यांग प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक शामिल हैं. डीसी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अब तक 11 हजार नये मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज किया गया है. हालांकि 14 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि 150 मतदाताओं का आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया. मौके पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीपीआरओ सुनील सिंह आदि मौजूद थे.
तीन हजार लीटर शराब जब्त, 922 लोगों पर 107 की कार्रवाई : डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान अब तक तीन हजार लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. इसमें महुआ, अंग्रेजी शराब व बीयर शामिल है. मामले को लेकर दो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि शांति व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए विभिन्न थाना के सहयोग से 922 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. इसके तहत शांति भंग होने की आशंका को लेकर 600 लोगों से 5-5 हजार का बांड पत्र एसडीओ स्तर से भरवाया गया है.
दिव्यांग मतदाताओं के लिए 250 व्हील चेयर की व्यवस्था : उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. इसी के तहत इस बार दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा प्रदान की गयी है. जिले में 2600 दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित किया गया है. बूथों तक इन्हें लाने के लिए सहायक रखा गया है. साथ ही 250 व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है. नेत्रहीन मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में इवीएम की व्यवस्था की गयी है.उन्होंने बताया कि 90 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां प्रत्येक बूथ पर केवल एक दिव्यांग वोटर है.
चुनाव से संबंधित शिकायत पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई : इधर, स्थानीय परिसदन भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर व्यय प्रेक्षक सुविर कुमार चटर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के दिन प्रतिदिन निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण हेतु व्यय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. गठित टीम प्रतिदिन अपना रिपोर्ट सौंपेगी.
उन्होंने सी-विजिल एप की जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत इसमें की जा सकती है. शिकायत के बाद 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जायेगी. वहीं वाणिज्य कर उपायुक्त दिलीप मंडल ने बताया कि चुनाव को लेकर चार वीएसटी का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में तीन-तीन लोगों को लगाया गया है. निर्देश दिया गया है कि जहां भी चुनाव प्रचार को लेकर राजनैतिक दलों के द्वारा आयोजित रैली, सभा आदि हो उसकी रिकाॅर्डिंग करें.