13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को दी गयी कानून की जानकारी

कोडरमा : चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम मंगलवार को समर्पण व आरजेएसएस के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड व जिला बाल संरक्षण इकाई में आयोजित किया गया. पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन ने बच्चों को डायल 100 के साथ यातायात के नियमों का पालन करना और बच्चों […]

कोडरमा : चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम मंगलवार को समर्पण व आरजेएसएस के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड व जिला बाल संरक्षण इकाई में आयोजित किया गया. पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन ने बच्चों को डायल 100 के साथ यातायात के नियमों का पालन करना और बच्चों से जुड़े कानूनों की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कोडरमा के कुल नौ पुलिस थाने बाल मित्र थाना बन गये है. सभी बच्चों को कार्यालय का भ्रमण कराया और डायल 100 का फोन टेस्टिंग कराया. बाल कल्याण विभाग के अध्यक्ष रूपा सामांता ने कहा कि बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 का उपयोग करना चाहिए, ताकि मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद की जा सके.
बाल संरक्षण इकाई के दिनेश पाल ने कहा कि अनाथ बच्चों के लिए एडोपसन का विकल्प है. श्वेता कुमारी व अर्चना ज्वाला ने बच्चों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब व बाल कल्याण समिति के कार्यों का वर्णन सरलतापूर्वक दिया. बच्चों ने सभी को चाइल्ड लाइन से दोस्ती का बैंड बांधे और पदाधिकारियों ने बच्चों के सुरक्षा व संरक्षण का वचन दिया.
मौके पर सीडब्लूसी सदस्य प्रवीण कुमार सिन्हा, सत्येंद्र नारायण सिंह, सब-सेंटर टीम लीडर बबलू कुमार, राजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, सुनीता देवी, राजेश पासवान, कोडरमा उवि के छात्र व छात्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें