11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दारोगा और पांच आरक्षी हुए सम्मानित

जयनगर : प्रखंड के चेहाल पंचायत भवन में इस पंचायत से चयनित तीन दारोगा व पांच आरक्षियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अंजु देवी व संचालन जयप्रकाश यादव ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि चेहाल जैसे गांव में […]

जयनगर : प्रखंड के चेहाल पंचायत भवन में इस पंचायत से चयनित तीन दारोगा व पांच आरक्षियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अंजु देवी व संचालन जयप्रकाश यादव ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि चेहाल जैसे गांव में रहकर युवाओं ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है, वे इसके लिए उन्हें बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि आप ने एक परीक्षा पास की है, अभी आगे भी चुनौती है.
पद के साथ न्याय करें. सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक न्याय को मजबूत बनाने में आपकी भूमिका अहम है. लोगों को पुलिस से बेहतर न्याय की आश होती है. समाज व देश के लिए काम करें तथा पद की गरिमा को बनाये रखें. न्यायालय के फैसले में भी पुलिस जांच का अहम रोल होता है. वहीं विशिष्ट अतिथि रवि किशोर प्रसाद ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी जिम्मेवारी भरा काम है. झारखंड के कई जिलों में पुलिस व नक्सली में मुठभेड़ होते रहता है. ऐसे में आप सतर्क व सावधान रहकर काम करें.
जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करें. जनता की सुविधाओं का भी ख्याल रखें तथा जन सहयोग से धैर्य व विवेक से अपना काम करें. युवाओं को भी देश व समाज के प्रति प्रेरणा दें. वहीं मुखिया अंजु देवी ने कहा कि तीन युवाओं की सफलता पंचायत प्रखंड व जिले के लिए सौभाग्य की बात है. इन्होंने इस क्षेत्र का मान बढ़ाया है. अभी अध्ययनरत विद्यार्थी इनसे प्रेरणा ले और सफलता का परचम लहरायें. मौके पर पंसस सुरेश यादव, ब्रह्मदेव राणा, शिवशंकर यादव ने भी अपने विचार रखें.
कार्यक्रम के दौरान वार्ड सदस्य रसीदा खातून, अर्जुन रजक, मुखिया प्रतिनिधि गणेश राणा, किशोर यादव, अशोक रजक, संजय यादव, रामवृक्ष यादव, तुलसी यादव, भागवत सिंह, सहदेव यादव, काली चरण यादव, नरेश यादव, भोला यादव, पंसस प्रतिनिधि महेंद्र यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
ये हुए सम्मानित : दारोगा बहाली की परीक्षा में चेहाल पंचायत के बिहारो से कपिलदेव यादव (पिता तुलसी यादव), राजेश यादव (पिता सहदेव यादव), रामाशीष यादव (पिता सुभाष यादव), जैप जवान दयानंद यादव (पिता स्व. गणपत यादव), जगुआर जवान बिहारो निवासी उमा शंकर यादव (पिता जागेश्वर यादव), उदालो निवासी राजेश यादव, संतोष यादव, आशीष कुमार आदि को शॉल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें