11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेइमानों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

डोमचांच : नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित सांस्कृतिक भवन में आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का रविवार को सलाहकार समिति सदस्य एलबी सिंह की अध्यक्षता में हुआ. संचालन विधानसभा चुनाव सह प्रभारी सुदर्शन विश्वकर्मा ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि राज्य कमेटी सदस्य पवन पांडेय ने कहा कि चुनाव लड़ेंगे, […]

डोमचांच : नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित सांस्कृतिक भवन में आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का रविवार को सलाहकार समिति सदस्य एलबी सिंह की अध्यक्षता में हुआ. संचालन विधानसभा चुनाव सह प्रभारी सुदर्शन विश्वकर्मा ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि राज्य कमेटी सदस्य पवन पांडेय ने कहा कि चुनाव लड़ेंगे, तो जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि बेइमानों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. राजनीति में जो गंदगी फैली है, उसे झाड़ू से साफ करेंगे. रघुवर सरकार में सभी योजनाओं में लूट मची है. वहीं प्रदेश महिला कमेटी सदस्य आसमीन लाल ने कहा कि कार्यकर्ता ईमानदार बने, तभी हम अपने समाज, गांव, मुहल्ला व राज्य देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर सकेंगे. झारखंड में शिक्षा व बिजली की व्यवस्था चौपट हो गयी है. यहां देखने वाला कोई नहीं है. विधानसभा उपाध्यक्ष सूरज कुमार उजाला ने कहा कि सरकार गहरी नींद में सोयी है.
भाजपा सरकार में अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. यहां की सरकार कारपोरेट घरानों के लोग चला रहे हैं. सम्मेलन में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. सम्मेलन में आदेश कुमार यादव, नौशाद हुसैन, राजेंद्र भुइयां, सुधीर कुमार राम, सूरज कुमार उजाला, अमित सहाना, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, अंजलि देवी, रामवृक्ष चंद्रवंशी, विनय सिंह, शंकर विश्वकर्मा, तिलैया नगर अध्यक्ष दामोदर यादव, दशरथ चौधरी, संजय कुमार, बेबी बेगम, सोनी खातून, अंजलि देवी, सितारा खातून, आरती देवी, संगीता देवी, सुदामा देवी, सुमित्रा देवी, दामिनी देवी, देवंती देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें