कोडरमा बाजार : कोलगरमा विवाद को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व एसपी एम तमिल वाणन के साथ शुक्रवार को बैठक की. बैठक में मंत्री ने महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच का निर्देश दिया. मंत्री ने इस घटना को गंभीर बताते हुए जांच कर रिपोर्ट मांगी है. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि कुछ लोग जिले का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
Advertisement
जिले में माहौल बिगाड़ने का हो रहा है प्रयास : नीरा यादव
कोडरमा बाजार : कोलगरमा विवाद को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व एसपी एम तमिल वाणन के साथ शुक्रवार को बैठक की. बैठक में मंत्री ने महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच का निर्देश दिया. मंत्री ने इस घटना को गंभीर बताते हुए जांच कर रिपोर्ट मांगी […]
29 मई को वह लगातार मामले के निदान के लिए सभी पक्षों से बात कर रही थीं, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ यह समझ से परे है. ऐसे में मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में थाना प्रभारी की भूमिका भड़काऊ रही है.
इसकी भी गहन जांच करने को कहा गया है. दोषी पाये जाने पर थाना प्रभारी के विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पदाधिकारी हों, आम जनता या जनप्रतिनिधि यदि सामाजिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए. कुछ पदाधिकारी भी जिला को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें चिह्नित किया जा रहा है. कोलगरमा में शांति बहाल के प्रयास किये जा रहे है. सभी पक्षों से वार्ता कर निदान निकालने को कहा गया है. वह स्वयं इस मामले को लेकर सभी पक्षों से वार्ता भी कर रही हैं.
बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, भाजपा के जिला महामंत्री शिवेन्द्र नारायण और भाजपा मीडिया प्रभारी अजय पांडेय मौजूद थे.
विस्थापितों का मामला सीएम के समक्ष जायेगा: मंत्री डाॅ नीरा यादव ने मरकच्चो में पंचखेरो जलाशय के विस्थापितों द्वारा पिछले कुछ दिनों से मांगों को लेकर दिये जा रहे धरने के संबंध में भी चर्चा की. साथ ही डीसी को मामले का विस्तृत प्रतिवेदन सरकार को भेजने को कहा.
मंत्री ने कहा कि इस मामले में जलपथ प्रमंडल बरही के कार्यपालक अभियंता राजनीति कर रहे हैं. इइ की रिपोर्ट पक्षपात पूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष पूरे मामले को रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जल संसाधन विभाग की बैठक में इस मामले को लेकर सभी बिंदु पर चर्चा हुई थी, लेकिन मामले का निदान के बजाय कार्यपालक अभियंता राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं.
बालू लदे ट्रैक्टरों को अब नहीं होगी परेशानी : शिक्षा मंत्री ने कहा कि बालू लदे ट्रैक्टरों को लेकर भी डीसी और एसपी के साथ बैठक में चर्चा की गयी. इस दौरान घर बनाने के लिए ट्रैक्टर से बालू ले जाने वालों को राहत देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि अंचल स्तर से मात्र 100 रुपये का चालान लेकर बालू लाया जा सकता है. इस संबंध में डीसी-एसपी को दिशा-निर्देश दिया गया है. कैबिनेट की बैठक में भी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को रखा है. हाइवा व जेसीबी का इस्तेमाल होता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement