11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लोन चेक बनाकर कर ली Rs 2.70 लाख की निकासी

झुमरीतिलैया : फर्जीवाड़ा कर एक चेक का क्लोन तैयार कर बैंक खाता से दो लाख 70 हजार 270 रुपये की निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा के उप प्रबंधक वशिष्ठ नारायण राय ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है. कांड संख्या 101/18 […]

झुमरीतिलैया : फर्जीवाड़ा कर एक चेक का क्लोन तैयार कर बैंक खाता से दो लाख 70 हजार 270 रुपये की निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा के उप प्रबंधक वशिष्ठ नारायण राय ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है.

कांड संख्या 101/18 में बैंक ऑफ बड़ौदा झुमरीतिलैया शाखा के प्रबंधक की भूमिका संदेह के घेर में में बतायी गयी है. आवेदन में एसबीआइ के उप प्रबंधक ने बताया है कि चेक नंबर 582092 हमारे शाखा के क्लियरिंग हाउस में बैंक ऑफ बड़ौदा झुमरीतिलैया शाखा द्वारा अपने खाताधारी अमित सिंह के खाता संख्या 080501000 22947 में चेक राशि की उगाही के लिए नौ अप्रैल 2018 को प्रस्तुत किया गया.

क्लियरिंग हाउस द्वारा चेक की पूरी जांच कर नौ अप्रैल को ही उगाहीकर्ता बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा झुमरीतिलैया शाखा को भुगतान कर दिया गया. उप प्रबंधक ने आगे कहा है कि 11 अप्रैल को उक्त चेक के खाताधारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक शाखा कमर्शियल ब्रांच हैदराबाद ने सूचित किया कि चेक संख्या 5820 92 की राशि दो लाख 70 हजार 270 का आहरण उनके खाताधारी आरएस ब्रदर्स रिटेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नहीं किया गया है और चेक की मूल प्रति उनके पास उपलब्ध है. राय ने दर्ज मामले में कहा है

कि जांच में यह सामने आया है कि उक्त चेक की राशि का लेनदेन एक धोखाधड़ी का लेन देन है, जिसे अमित सिंह ने क्लोन चेक के माध्यम से धोखाधड़ी कर अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता संख्या में भुगतान प्राप्त कर लिया. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा झुमरीतिलैया से फर्जी खाताधारी अमित सिंह के पूर्ण केवाईसी का विवरण लिखित तौर पर मांग की गयी तथा कई बार टेलीफोन से भी कहा गया, जिसे अभी तक बैंक ने उपलब्ध नहीं कराया है जो संदेह के दायरे में है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें