दिगंबर जैन भवन में हुआ मारवाड़ी युवा मंच का समारोह
Advertisement
30 छात्राओं की पढ़ाई का जिम्मा उठाया
दिगंबर जैन भवन में हुआ मारवाड़ी युवा मंच का समारोह झुमरीतिलैया : रजगड़िया रोड स्थित श्री दिगंबर जैन भवन में मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा समारोह आयोजित कर शहर के विभिन्न निजी विद्यालयों की 30 छात्राओं को गोद लेकर चालू वित्तीय वर्ष के लिए उनके पठन पाठन का जिम्मा लिया है. समारोह का उद्घाटन […]
झुमरीतिलैया : रजगड़िया रोड स्थित श्री दिगंबर जैन भवन में मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा समारोह आयोजित कर शहर के विभिन्न निजी विद्यालयों की 30 छात्राओं को गोद लेकर चालू वित्तीय वर्ष के लिए उनके पठन पाठन का जिम्मा लिया है. समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जेजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ विमल कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोविंद मेवाड़, ग्रिजली विद्यालय की प्राचार्य मधुलिका अग्रवाल, पार्षद पिंकी जैन, मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु केडिया, स्थानीय अध्यक्ष रितेश दुग्गड़, सचिव संजय ठोलिया व प्रेरणा शाखा के सचिव प्रीति केडिया ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर मुख्य अतिथि डॉ विमल कुमार मिश्र ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच गत 10 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. झुमरीतिलैया शाखा भी पिछले दो वर्षों से इसे पूरा कर रहे हैं. मंच द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि गांव में भी इस तरह का कार्यक्रम चलाने की जरूरत है. वहीं मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोविंद मेवाड़, पार्षद पिंकी जैन, मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु केडिया, परियोजना निदेशक प्रदीप हिसारिया आदि ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं होती हैं. एक बेटी पढ़ती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है.
गोद ली गयी 30 छात्राओं के लिए अलग-अलग अभिभावकों द्वारा उनके लिए बैग, कॉपी, किताब, जूता, वाटर बॉटल के साथ-साथ उनका स्कूल फीस 50 प्रतिशत दिया गया. वहीं 50 प्रतिशत विद्यालयों के निदेशक और प्राचार्य ने छूट देने की बात कही. समारोह में अतिथियों व चयनित छात्राओं के अभिभावकों तथा मंच के पदाधिकारियों को इस अवसर पर बुके देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर रामरतन महर्षि, सुरेश जैन, मंच के संयोजक अर्जुन शंघाई, अरविंद चौधरी, कोषाध्यक्ष संदीप संघई, संदीप हिसारिया, आशीष शर्मा, मनोज पिलानिया, रोहित खाटूवाला, चंद्र शेखर जोशी, सुनील सराप, आशीष जोशी, सुशील चौधरी, नेहा हिसारिया, नीतू चौधरी, पिंकी खेतान, आशा बजाज, शिल्पा जैन, मुस्कान हिसारिया आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement