कारा महानिरीक्षक ने आरोपी जेलर पर की कार्रवाई, चलेगी विभागीय कार्रवाई
Advertisement
कोडरमा मंडल कारा प्रभारी जेलर निलंबित
कारा महानिरीक्षक ने आरोपी जेलर पर की कार्रवाई, चलेगी विभागीय कार्रवाई कोडरमा बाजार : मंडल कारा कोडरमा के तीन महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में प्रभारी जेलर मो सैयद गुलाम दानिश को कारा महानिरीक्षक हर्ष मंगला ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के […]
कोडरमा बाजार : मंडल कारा कोडरमा के तीन महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में प्रभारी जेलर मो सैयद गुलाम दानिश को कारा महानिरीक्षक हर्ष मंगला ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्रांक 824 दिनांक पांच मार्च 2018 के तहत जारी किये गये निर्देश में कारा महानिरीक्षक हर्ष मंगला ने कहा है कि जेल के महिला कक्षपालों से दुर्व्यवहार करने संबंधी आरोपों को प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रभारी जेलर को निलंबित किया जाता है.
इनके स्थान पर लोक नायक जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग के लिपिक सुबोध कुमार को मंडल कारा कोडरमा में बतौर प्रभारी जेलर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. निलंबित किये गये प्रभारी जेलर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी चलेगी. निलंबन अवधि में गुलाम दानिश का मुख्यालय अधीक्षक, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार रांची का कार्यालय निर्धारित किया गया है. ज्ञात हो कि मंडल कारा के तीन महिला कक्षपाल क्रमश: सुषमा पन्ना, दीप्ती रजनी टोप्पो व शांता मिंज ने उक्त जेलर पर ड्यूटी के दौरान दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तीन मार्च को प्रभारी जेल अधीक्षक सह अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई को जानकारी देते हुए लिखित शिकायत की थी. इसकी प्रतिलिपी एसपी कोडरमा के अलावा महिला आयोग व मुख्यमंत्री को भी भेजा गया था.
कार्रवाई के लिए दिए आवेदन में महिला कक्षपालों ने बीते दो मार्च की रात्रि को उक्त जेलर द्वारा नशे की हालत में उनसे दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इसके बाद स्थानीय स्तर से मामले की जांच एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ अनिल शंकर, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष सिंह के द्वारा की गई थी. वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी जेल अधीक्षक गागराई ने आरोपी जेलर से तत्काल सपष्टीकरण पूछते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए जेल आईजी को लिखा था. इसके आधार पर आरोपी प्रभारी जेलर को अब निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, जेलर ने साजिश के तहत फंसाने की बात मीडिया के समक्ष कही थी.
कक्षपालों का ये था आरोप
महिला कक्षपाल सुषमा पन्ना, दीप्ति रजनी टोप्पो व शांता मिंज ने शिकायत में कहा था कि दो मार्च की रात्रि 9.30 बजे जेलर क्वार्टर में आये और नशे की हालत में गेट पर जोरदार धक्का देकर बाहर निकलने को कहा. साथ ही हम लोगों से अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद जेलर ने रात 10.30 बजे ड्यूटी पर मौजूद शांता मिंज से जाकर अभद्र व्यवहार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement