कोडरमा : कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की स्कॉर्पियो को बम प्लांट कर उड़ा देने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता को फाइनेंशियल मदद पहुंचाने के आरोपी अशोक यादव को पुलिस ने शनिवार को दो दिन के रिमांड पर लिया. अशोक यादव को पुलिस ने स्थानीय अदालत से चार दिन के रिमांड पर मांगा था, पर अदालत की ओर से दो दिन का रिमांड दिया गया. पहले दिन पुलिस अशोक से घटना की जानकारी होने व अन्य मामलों को लेकर पूछताछ करती रही,
पर कोई नयी जानकारी सामने नहीं आयी है. पुलिस पदाधिकारी भी कुछ बोलने से बचते रहे. ज्ञात हो कि अपराधियों ने गत 13 फरवरी को शंकर यादव के स्कॉर्पियो को ऑटो में बम प्लांट कर उड़ा दिया था. घटना में शंकर यादव व उनके निजी अंगरक्षक कृष्णा यादव की मौत हो गयी थी, जबकि चालक धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मुख्य साजिश कर्ता मुनेश यादव सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान मुनेश ने यह खुलासा किया था की घटना को अंजाम देने के लिए झुमरी निवासी गुल्ली यादव के पुत्र अशोक यादव ने दो लाख रुपये व कुछ विस्फोटक दिये थे. इस खुलासे के बाद पुलिस ने अशोक यादव की गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ाया था, पर अशोक ने शुक्रवार को अदालत में सरेंडर कर दिया था.