Advertisement
राज्य सरकार पूंजीपतियों की मददगार : महादेव
चंदवारा : भाकपा अंचल कमेटी का पांचवा सम्मेलन लेनिन नगर मझंलाडीह चंदवारा में पुरुषोत्तम यादव की अध्यक्षता में हुआ. सम्मेलन के दौरान झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर जिला कमेटी सदस्य कैलाश राम ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि […]
चंदवारा : भाकपा अंचल कमेटी का पांचवा सम्मेलन लेनिन नगर मझंलाडीह चंदवारा में पुरुषोत्तम यादव की अध्यक्षता में हुआ. सम्मेलन के दौरान झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर जिला कमेटी सदस्य कैलाश राम ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है. देश में बेरोजगारी बढ़ गयी है. सरकार विभिन्न विभागों में बहाली बंद कर रही है.
मुख्य अतिथि जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि सरकार ने किसानों की जमीन को औने-पौने दाम पर पूंजीपतियों को देकर उन्हें मदद करने का काम किया है. कर्ज के बोझ तले दबे किसान आत्महत्या करने को विवश है. सरकार के नौकरशाह बेलगाम हो गये हैं.
भ्रष्टाचार चरम पर है. अंचल सचिव रमेश प्रसाद यादव ने सांगठनिक व राजनीतिक रिपोर्ट पेश की. सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किया गया कि बांझेडीह पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने, तिलैया डैम डीवीसी उच्च विद्यालय के निजी करण होने से बचाने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने, किसान मजदूर, गरीब, दलित, नौजवान के हक मे संघर्ष को तेज किया जायेगा. इस अवसर पर जयनगर अंचल मंत्री अर्जुन यादव, कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक, प्रसादी यादव, कैलाश रजक, कुलेश्वर पंडित, देवंती देवी, बसमतिया देवी, दशरथ पासवान ने भी विचार रखे.
सम्मेलन में तिलैया डैम शाखा से त्रिलोकी महतो, मदन राम, छोटेलाल यादव, यशोदा देवी, कांको शाखा से उदय भारती, रंजीत भारती, उर्मिला देवी, बंदाचक पिपराडीह शाखा से मुंद्र्रिका देवी, सुमा देवी, मीना देवी, समरी देवी, राजन दास, चंद्रघटी शाखा से विश्वनाथ रविदास, जामू खांडी से लक्ष्मण सिंह, बेंदी शाखा से चंद्रिका सिंह, रामबहादुर सिंह, जीतन भूइंया, मझलाडीह शाखा से राजू यादव, मनोज यादव, कांटी शाखा से कुंती देवी, पोकडंडा शाखा से सुभाष यादव, चमगुदो शाखा से दिनेश यादव, करौंजिया से बहादुर प्रसाद कुशवाहा, जोलह करमा से अजीम अंसारी आदि मौजूद थे. मौके पर रमेश यादव को अंचल मंत्री व कैलाश रजक को सहायक अंचल मंत्री बनाते हुए 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement