14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिक सेवा आपके द्वार: अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की पहल

कोडरमा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में विधिक सेवा दिवस पर नौ नवंबर से 100 दिवसीय डोर टू डोर जागरूकता पदयात्रा (विधिक सेवा आपके द्वार) का शुभारंभ किया जायेगा. इस दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय में सुबह 9:30 बजे एक समारोह आयोजित किया जायेगा. समारोह में […]

कोडरमा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में विधिक सेवा दिवस पर नौ नवंबर से 100 दिवसीय डोर टू डोर जागरूकता पदयात्रा (विधिक सेवा आपके द्वार) का शुभारंभ किया जायेगा. इस दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय में सुबह 9:30 बजे एक समारोह आयोजित किया जायेगा.

समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव झंडी दिखा कर पदयात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को न्याय सदन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य पूरे जिले के सभी गावों में एक अभियान चलाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की दिशा में सक्रिय रूप से पहल करनी है.

उन्होंने कहा कि पदयात्रा टीम के सदस्य गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और बतायेंगे कि कोई भी व्यक्ति पैसे या साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता. प्राधिकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के लिए नि:शुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध है, जिसका लाभ वे उठा सकते है. उन्होंने कहा कि समाज की ऐसी कोई भी समस्या नहीं है, जिसका समाधान प्राधिकार के माध्यम से नहीं किया जा सकता. प्राधिकार के सचिव सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा कि विधिक सेवा आपके द्वार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर यह बताया जायेगा कि प्राधिकार आपके हर प्रकार की विधिक सहायता के प्रति कृत संकल्पित है.

लोग अपनी समस्याओं को पारा लीगल वोलेंटियर के माध्यम से या स्वयं प्राधिकार में उपस्थित होकर अपनी समस्या के समाधान हेतु आवेदन दे सकते है. बैठक में रिटेनर अधिवक्ता धीरज जोशी व कुमार रौशन, रिमांड अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह, राम विनय सिंह, संजय पांडेय, बचन देव नाथ आर्य, पैनल अधिवक्ता नीरा जायसवाल, राजेश्वर प्रसाद सिंह, शिव नंदन शर्मा, रीना कुमारी, पीएलवी अशोक कुमार यादव, बालेश्वर राम, तुलसी कुमार साव, नकुल कुमार सिन्हा, मनी कुमारी, सुरभि कुमारी, अनेश्वर प्रसाद सिंह, फूल कुमारी, विनीता कुमारी, शाहीन प्रवीण, पूर्णिमा दास, आरती राणा, मीरा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राजीव कुमार, ललिता कुमारी, छोटेलाल यादव, कमलेश यादव, रवींद्र यादव, अमित भारती, आशीष कुमार मेहता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें