गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 26 हजार रुपये नकद बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खुदरा पट्टी में छापामारी की. इस दौरान नरेश राणा, विनोद राम, रमेश साव व जगदीश शर्मा को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा भारी मात्रा में लॉटरी का टिकट बरामद किया गया है.
ज्ञात हो कि शहर के झंडा चौक व आसपास के इलाके में वर्षों से लॉटरी का अवैध धंधा चलता है. इसमें कई लोग सक्रिय हैं. पुलिस टीम ने संभवत: पहली बार लॉटरी के अवैध धंधे पर शिकंजा कसा है. ऐसे में इस धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.