झुमरीतिलैया: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमलोगों का सहयोग व अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को तिलैया थाना में बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ अनिल शंकर, थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के अलावा विभिन्न वार्ड के पार्षद शामिल हुए. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर पार्षदों ने अपनी राय दी.
पुलिस पदाधिकारियों ने अवैध शराब की बिक्री रोकने में पार्षदों का सहयोग मांगा. साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर सीधे पुलिस पदाधिकारी से संपर्क कर सकता है. शहर की सुरक्षा आमलोगों के साथ मिलकर की जायेगी. इधर, बैठक के दौरान पार्षदों ने तिलैया थाना को स्थानांतरित कर बगल के सीओ आवास के परिसर में बनाने को लेकर चर्चा की. पार्षदों का कहना था कि थाना के पास ही जमीन मिल जाने से अच्छा रहेगा. इसको लेकर एक प्रस्ताव नगर पर्षद बोर्ड में लाने पर भी विचार हुआ. मौके पर पार्षद नीरज कर्ण, बाल गोविंद मोदी, अनुराग सिंह, रीता देवी, सबिता लोहानी, शमीम आलम, बसंत सिंह, घनश्याम तुरी, शांति देवी, नीलम पासवान, राजू यादव, गनौरी रजक मौजूद थे.
सरकारी बस स्टैंड में थाना निर्माण स्थगित
इधर, सरकारी बस स्टैंड में तिलैया थाना को स्थानांतरित करने को लेकर शुरू हुआ कार्य रोक दिया गया है. बताया जाता है कि सरकारी बस स्टैंड की जमीन परिवहन विभाग के द्वारा नगर विकास विभाग को हस्तांतरित तो किया गया है, पर थाना भवन के निर्माण को लेकर झुमरीतिलैया नगर पर्षद या नगर विकास विभाग से एनओसी नहीं ली गयी. ऐसे में नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों ने चल रहे कार्य को रोक दिया. हालांकि, अब नयी मांग शुरू हो गयी है कि थाना भवन का निर्माण सीओ आवास की जगह पर किया जाये. ज्ञात हो कि थाना भवन के निर्माण को लेकर ब्लाॅक परिसर में पूर्व में ही जमीन उपलब्ध करायी जा चुकी है. शहर से बाहर जाने के कारण इसका निर्माण टलता आया है.