मरकच्चो. प्रखंड के पपलो पंचायत के उत्क्रमित उवि अंबाडीह में बुधवार को विद्यालय के बच्चों ने मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिये जाने की बात करते हुए विद्यालय में भोजन खाने से इनकार कर दिया. आठवीं कक्षा के छात्रों का कहना था कि विद्यालय में मीनू के हिसाब से कभी भोजन नहीं बनता है. बुधवार को मीनू में अंडा होने के बावजूद मध्याह्न भोजन में अंडा नहीं बना और न ही अंडे नहीं खानेवाले छात्रों को केले दिये गये. विद्यालय में हरी सब्जियां भी कभी नहीं बनती हैं.
विद्यालय प्रबंधन के रोज-रोज के रवैये से तंग आकर उनलोगों ने मध्याह्न भोजन करने से इनकार किया है. बच्चों द्वारा मध्याह्न भोजन नहीं करने के सूचना बीडीओ ज्ञानमनी एक्का को मिलने पर बीइइओ सहदेव महतो व बीपीओ आशीष भारती को विद्यालय भेजा. बीइइओ व बीपीओ विद्यालय पहुंच कर बच्चों को समझा-बुझा कर भोजन करवाया. बीइइओ ने बताया कि जांच में मीनू के हिसाब से मध्याह्न भोजन नहीं बनने के आरोप सही पाया गया है. वे इसकी रिपोर्ट जिले के पदाधिकारियों को भेजेंगे. जांच के दौरान कई ग्रामीण व अभिभावक भी विद्यालय पहुंचे तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी रजक पर मनमाने ढंग से विद्यालय में मध्याह्न भोजन चलाने का आरोप लगा रहे थे.
इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी रजक ने मध्याह्न भोजन में त्रुटि के मामले को पूरी तरह से बेबुनियाद व राजनीतिक से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में मीनू के अनुसार ही मध्याह्न भोजन बनाया जाता है. आज पहली बार है किसी कारणवश अंडा नहीं बन पाया.