11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लावर प्लांट का पंजाबी समाज ने किया विरोध

झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 गुरुद्वारा रोड फ्लावर प्लांट लगाने का पंजाबी समाज ने विरोध किया है. इस संबंध में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान समाज के अध्यक्ष मुंशी सिंह छाबड़ा ने बताया कि यह मुहल्ला घनी आबादी वाला है. फ्लावर प्लांट के निकट सरस्वती शिशु विद्या मंदिर […]

झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 गुरुद्वारा रोड फ्लावर प्लांट लगाने का पंजाबी समाज ने विरोध किया है. इस संबंध में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान समाज के अध्यक्ष मुंशी सिंह छाबड़ा ने बताया कि यह मुहल्ला घनी आबादी वाला है. फ्लावर प्लांट के निकट सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत तीन विद्यालय संचालित हैं.

बगल में गुरुनानक भवन, गुरुद्वारा व मसजिद तथा मंदिर है. श्री सिंह ने बताया कि जनता के भारी विरोध के बावजूद यह प्लांट चालू कर दिया गया है. इस संबंध में कई बार प्रशासनिक पदाधिकारियों को स्मार पत्र सौंपा गया व सड़क जाम किया गया. उच्च न्यायालय में इस संबंध में याचिका दायर की गयी.

उन्होंने कहा कि घनी आबादी, स्कूल आदि को देखते हुए यहां से अविलंब फ्लावर प्लांट को हटाया जाये. प्रेसवार्ता में समाज के सचिव हरजीत सिंह सलूजा, यशपाल सिंह, सरबजीत सिंह मखिजा, नरेंद्र सिंह सलूजा, पुरुषोतम लाल सलूजा, जगदीश अजमानी, यशपाल सिंह बगा, कुलवीर सिंह, अजय सलूजा, धर्मपाल सिंह, रवींद्र सिंह सबलोक, रवींद्र पाल सिंह खनूजा, मनोज सलूजा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें