बगल में गुरुनानक भवन, गुरुद्वारा व मसजिद तथा मंदिर है. श्री सिंह ने बताया कि जनता के भारी विरोध के बावजूद यह प्लांट चालू कर दिया गया है. इस संबंध में कई बार प्रशासनिक पदाधिकारियों को स्मार पत्र सौंपा गया व सड़क जाम किया गया. उच्च न्यायालय में इस संबंध में याचिका दायर की गयी.
उन्होंने कहा कि घनी आबादी, स्कूल आदि को देखते हुए यहां से अविलंब फ्लावर प्लांट को हटाया जाये. प्रेसवार्ता में समाज के सचिव हरजीत सिंह सलूजा, यशपाल सिंह, सरबजीत सिंह मखिजा, नरेंद्र सिंह सलूजा, पुरुषोतम लाल सलूजा, जगदीश अजमानी, यशपाल सिंह बगा, कुलवीर सिंह, अजय सलूजा, धर्मपाल सिंह, रवींद्र सिंह सबलोक, रवींद्र पाल सिंह खनूजा, मनोज सलूजा मौजूद थे.