13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद केटीपीएस मजूदरों की हड़ताल समाप्त, मजदूरों का भत्ता नहीं कटेगा

जयनगर: डीवीसी के केटीपीएस बांझेडीह में मेंटेनेंस मजदूरों की चल रही हड़ताल के चौथे दिन वार्ता के बाद समाप्त हुई. वार्ता में निर्णय लिया गया कि मजदूरों का एलाउंस नहीं कटेगा. 19 जनवरी से 20 अगस्त तक बढ़ी हुई 42 प्रतिशत मजदूरी का भुगतान एरियर के रूप में किया जायेगा. वार्ता में शामिल राजकुमार साव […]

जयनगर: डीवीसी के केटीपीएस बांझेडीह में मेंटेनेंस मजदूरों की चल रही हड़ताल के चौथे दिन वार्ता के बाद समाप्त हुई. वार्ता में निर्णय लिया गया कि मजदूरों का एलाउंस नहीं कटेगा. 19 जनवरी से 20 अगस्त तक बढ़ी हुई 42 प्रतिशत मजदूरी का भुगतान एरियर के रूप में किया जायेगा. वार्ता में शामिल राजकुमार साव ने बताया कि कंपनियों से सम्मानजनक समझौते के बाद हड़ताल समाप्त की गयी है. बुधवार को सभी मजदूर अपने काम पर लौटेंगे. श्री साव ने बताया कि यह जीत मजदूरों के संघर्ष की जीत है.

उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ जब अन्याय होगा, सभी मजदूर एकजुट होकर विरोध करेंगे. वार्ता में प्रबंधन की ओर से रुद्र सेन, सीआइएसएफ कमांडेट डी डुंगडुंग, विपुल कुमार और मजदूरों में सतीश भारती, गाजी अशरफ, अजय कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सिकेंदर यादव, सुरेश राणा, गौतम कुमार शर्मा, रंजीत भारती, मनोहर सिंह, उमा शंकर पांडेय, बहादुर यादव, सीताराम यादव, जितेंद्र कुमार, छोटेलाल यादव, आबिद अंसारी, महेश यादव, रामचरित राणा, राजेंद्र यादव, संजय यादव, राजेश यादव, यमुना पासवान, सनवर अंसारी, केदार यादव, बनवारी यादव, रोबिन मंडल, सुखदेव यादव, भैरो लाल, बलदेव, किशोर यादव, अमित यादव समेत काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे. वार्ता हड़ताली मजदूरों के बीच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें