23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा को शिक्षा हब बनाना प्राथमिकता : मंत्री

माहुरी वैश्य महामंडल मगध महामंडल व झुमरीतिलैया मंडल की संयुक्त बैठक मंत्री ने समाज के विकास में मंडल की भूमिका को बताया अहम, एंबुलेंस देने की घोषणा की झुमरीतिलैया : गौरीशंकर मोहल्ला स्थित श्री माहुरी भवन के प्रांगण में मंगलवार को माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह, मगध महामंडल व झुमरीतिलैया मंडल की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता […]

माहुरी वैश्य महामंडल मगध महामंडल व झुमरीतिलैया मंडल की संयुक्त बैठक
मंत्री ने समाज के विकास में मंडल की भूमिका को बताया अहम, एंबुलेंस देने की घोषणा की
झुमरीतिलैया : गौरीशंकर मोहल्ला स्थित श्री माहुरी भवन के प्रांगण में मंगलवार को माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह, मगध महामंडल व झुमरीतिलैया मंडल की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता झुमरीतिलैया मंडल के अध्यक्ष मुन्ना भदानी व संचालन राजेश कपसिमे ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव उपस्थित थी.
सबसे पहले समाज के पदाधिकारियों ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि समाज के विकास में माहुरी वैश्य मंडल का विशेष योगदान रहा है. मानव सेवा के क्षेत्र में भी यह समाज अग्रणि भूमिका निभाते रहा है.
कहा कि समाज के सेवा भाव से प्रेरित होकर मैं माहुरी समाज को एंबुलेंस देने की घोषण करती हूं. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता कोडरमा को शिक्षा हब बनाना और अभ्रक की चमक से जाना जाने वाले कोडरमा जिले की फीकी पड़ी चमक को फिर से लौटानी है. कार्यक्रम को पूर्व सचिव विजय कुमार, उपाध्यक्ष अरुण सेठ, गिरिडीह महामंडल के अध्यक्ष सुबोध प्रकाश, महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसिमे, मगध महामंडल के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद, महासचिव आलोक रंजन, माहुरी मयंक के सचिव प्रमोद भदानी, केंद्रीय नवयुवक समिति उपाध्यक्ष पप्पू भदानी, मंडल सचिव प्रदीप पवन चौदह, महिला समिति की अध्यक्ष दीपाली भदानी, केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, आयुषी भदानी, अनिल कुमार वैशखियार व राजेंद्र तरवे ने संबोधित किया. बैठक में मथुरा स्थित मां मथुरासिनी का मूल मंदिर जो शीतला पायसा भरतपुर गेट में अवस्थित है और वह मथुरा की आदित्य की देवी मथुरा देवी के नाम से प्रख्यात है.
इस मंदिर के जीर्णोद्धार पर विशेष चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि मंदिर का जीर्णोद्धार मां मथुरासिनी निर्माण समिति मथुरा के बैनर तले होगा. इस कार्य के लिए दोनों महामंडल संयुक्त रूप से निर्माण कमेटी का गठन करेगा, जो निश्चित समय में कार्य पूरा करेगा. बताते चले कि यह मंदिर 600 साल पुराना है.
कार्यक्रम में माहुरी नवयुवक समिति के अध्यक्ष रितेश लोहानी, उपाध्यक्ष साहिल भदानी, सचिव अभिषेक रंजन, मीडिया प्रभारी राजेश भदानी, आलोक सेठ, हिमांशु सेठ, नीरज अठघरा, उदय बड़गवे, अरविंद एकहरा, दयानंद पवन चौदह, सुनील भदानी, दिलीप अठघरा, राहुल कपसिमे, राजू अठघरा, आरती भदानी, सुनीति सेठ, पूनम सेठ, अंकित एकघरा, अंजलि अठघरा उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष मुन्ना भदानी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें