11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 समर्थक गिरफ्तार, रिहा

खलारी : झारखंड विकास माेरचा का आहूत चक्का जाम आंदोलन का खलारी कोयलांचल में मिलाजुला असर रहा. सुबह तक कोयला ढुलाई तथा अन्य यातायात सामान्य था. नौ बजे के बाद जेवीएम व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सड़क पर उतरते ही कोयला ढुलाई में लगे डंपर जहां के तहां खड़ा हो गये. इसके अलावे सामान्य यातायात भी […]

खलारी : झारखंड विकास माेरचा का आहूत चक्का जाम आंदोलन का खलारी कोयलांचल में मिलाजुला असर रहा. सुबह तक कोयला ढुलाई तथा अन्य यातायात सामान्य था. नौ बजे के बाद जेवीएम व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सड़क पर उतरते ही कोयला ढुलाई में लगे डंपर जहां के तहां खड़ा हो गये. इसके अलावे सामान्य यातायात भी ठप हो गया.
कार्यकर्ता अलग-अलग गुट में डकरा, केडी ओल्ड तथा केडीएच साइडिंग गये, जहां रैक लोडिंग का काम ठप करवा दिया. मौके पर खलारी इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव सदल-बल पहुंचे तथा प्रखंड अध्यक्ष रामसूरत यादव के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे 20 जेवीएम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर प्रखंड परिसर स्थित अस्थायी हाजत में बंद कर दिया. उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश इंटक सचिव राजन सिंह राजा के नेतृत्व में 30 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देकर झारखंड सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया.
कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस आंदोलन के चलते लगभग तीन से चार घंटा तक कोयला ढुलाई बंद रहा. कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद कोयला ढुलाई शुरू हो गयी.
आठ घंटे कोयलांचल का काम प्रभावित
डकरा. विभिन्न मांग को लेकर जेवीएम द्वारा आहूत चक्का जाम आंदोलन के कारण कोयलांचल क्षेत्र में लगभग आठ घंटे तक काम प्रभावित रहा. इस आंदोलन को कांग्रेस, राजद ने भी समर्थन दिया था. सुबह कांग्रेस व जेवीएम के कार्यकर्ता एक साथ डकरा केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग, केडीएच रेलवे साइडिंग का काम बंद करा दिया. इसके बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम भी बंद हो गया. मोहननगर डकरा के नजदीक खलारी पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. कुछ घंटे बाद काम सामान्य तरीके से चलने लगा.
चक्का जामकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार होनेवाले जेवीएम कार्यकर्ताओं में रामसूरत यादव, विष्णु मुंडा, मजहर आलम, शिवा तुरी, संजीत तुरी, जहीद अंसारी, शंकर लोहरा, राजकुमार उरांव, शिवरतन ठाकुर, शाहिद आदि तथा कांग्रेस के राजन सिंह राजा, मिंटू सिंह, तनवीर आलम, इंदिरा देवी, गोपाल सिंह, साबिर अंसारी, बाबु खान, रवि उरांव, प्रकाश कुजूर, विक्की सिंह, शफीक अंसारी, गुडु राम आदि शामिल थे. शाम चार बजे सभी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया. इस आंदोलन के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी सह बीडीओ सच्चिदानंद वर्मा तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें