21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह के अंदर 10-10 हजार पिट का निर्माण हर हाल में करें

खूंटी : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक शनिवार को डीसी डॉ मनीष रंजन की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त खूंटी, मुरहू व कर्रा के बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर 10-10 हजार िपट (शौचालय का गड्ढा) का निर्माण कार्य बेसलाइन सूची के आधार पर ही पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने प्रति पंचायत […]

खूंटी : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक शनिवार को डीसी डॉ मनीष रंजन की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त खूंटी, मुरहू व कर्रा के बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर 10-10 हजार िपट (शौचालय का गड्ढा) का निर्माण कार्य बेसलाइन सूची के आधार पर ही पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने प्रति पंचायत 25 सक्रिय लोगों का चुनाव कर सूची 15 मई तक तैयार कर भेजने काे कहा. प्रखंड स्तर पर गठित स्वच्छता कोषांग को सुचारु रूप से संचालन की जिम्मेदारी सभी बीडीओ व प्रखंड समन्वयक को दी. तीन दिनों के अंदर प्रखंडवार स्लीप बैक शौचालयों की सूची तैयार कर भेजने को कहा. जिलेे के पदाधिकारियों को कहा कि प्रत्येक मंगलवार को प्रखंडों में बैठक करें. जिसमें वार्ड सदस्य शामिल जरूर हों.
उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को कहा जहां राशि की जरूरत है, वहां राशि तुरंत दें. ताकि शौचालय निर्माण को मिशन मोड में लिया जा सके. सभी बीडीओ अपना नेतृत्व क्षमता दिखायें तथा अभियान को सफल बनायें. डीसी ने शौचालयों को आकर्षक पेंटिंग एवं खूबसूरत रंगो से रंगे जाने पर भी बल दिया. एक अन्य जानकारी के मुताबिक डीसी ने आज जिला के संचालित पांच ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर जो अकुशलबेरोजगार युवक, युवतियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं, उनके कार्यों की समीक्षा की. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टेलरिंग, मोटर ड्राइविंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, हाउसकीपिंग अटेंडेंट, रिटेलर, वेल्डर, टू व थ्री वीलर ऑटोमेटिव सर्विस तकनीशियन आदि सम्मिलित हैं. यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को नि:शुल्क मिलेगा.
लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षण शुरू करायें: डीसी ने समीक्षा के क्रम में सभी ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडरों को लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. साथ ही पीसीएफसीटी ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर द्वारा एक भी बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी.
सभी ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर को फोकस एरिया अड़की, रनिया जैसे सुदूरवर्ती प्रखंडों के विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा निबंधन कराने के लिए संबंधित प्रखंडों में कैंप लगाने को कहा. उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी एवं सहायक परियोजना पदाधिकारी को सभी प्रशिक्षण केंद्रों में जाकर निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के 12वीं पास बच्चियों के लिए भी व्यवस्था करने को कहा.
योजनाओं की समीक्षा की : उपायुक्त ने आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के द्वारा संचालित प्रशिक्षण संबंधी कार्यों की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जिला प्रभारी अजय कुमार ने जानकारी दी कि इस वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रशिक्षण हेतु कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में 120, मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स में 60 एवं ज्वेलरी डिजाइनिंग में 100 का लक्ष्य प्राप्त हुअा है. जिसमें अभी ज्वेलरी डिजाइनिंग का चार बैच, कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का दो बैच एवं मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स का एक बैच चल रहा है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक खूंटी ने सूचना दी कि दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना द्वारा जिला में तीन संस्था इंडिया कैंप, डॉन बॉस्को एवं ग्रामीण विकास ट्रस्ट कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें