Advertisement
खलारी : चूरी मंदिर में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित
अनुष्ठान में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु खलारी : चूरी शिव मंदिर प्रांगण में सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु सात दिवसीय महायज्ञ में रविवार को सातवें दिन भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इससे पूर्व देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. यज्ञाचार्य वर्जुनदेव पौराणिक ने अनुष्ठान संपन्न कराया. […]
अनुष्ठान में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
खलारी : चूरी शिव मंदिर प्रांगण में सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु सात दिवसीय महायज्ञ में रविवार को सातवें दिन भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी.
इससे पूर्व देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. यज्ञाचार्य वर्जुनदेव पौराणिक ने अनुष्ठान संपन्न कराया. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान सूर्य की प्रतिमा का नामकरण किया गया. जिसमें इनका नाम भुनेश्वर आदित्य नारायण रखा गया. तत्पश्चात पूजा, आरती व हवन किया गया. इधर शिवलिंग, नंदी व बजरंगबली की प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया. इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को की जायेगी.
यज्ञ अयोध्या से आये बाबा सूरदास रामायणी के सान्निध्य में चल रहा है. शाम में वर्जुनदेव द्वारा भागवत कथा, सूरदास बाबा तथा वीणा कुमारी द्वारा रामायण कथा सुनायी गयी. प्रतिमा स्थापना के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए भी भीड़ लगी रही. सोमवार को यज्ञ समाप्ति के दिन भंडारा का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement