19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करकट्टा ओसीपी के नाम से शीघ्र खुलेगी खदान

मैक्लुस्कीगंज : सीसीएल एनके एरिया के जीएम केके मिश्रा ने नावाडीह व हेसालौंग के रैयतों के साथ बैठक कर सीसीएल प्रबंधन द्वारा 1983 में अधिग्रहित 290 एकड़ भूमि पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में जीआर(भू-गर्भ) रिपोर्ट तैयार कर 17-18 में पीआर रिपोर्ट को कोल इंडिया द्वारा सत्यापन के बाद नावाडीह में नया […]

मैक्लुस्कीगंज : सीसीएल एनके एरिया के जीएम केके मिश्रा ने नावाडीह व हेसालौंग के रैयतों के साथ बैठक कर सीसीएल प्रबंधन द्वारा 1983 में अधिग्रहित 290 एकड़ भूमि पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में जीआर(भू-गर्भ) रिपोर्ट तैयार कर 17-18 में पीआर रिपोर्ट को कोल इंडिया द्वारा सत्यापन के बाद नावाडीह में नया प्रोजेक्ट करकट्टा ओसीपी के नाम से जल्द ही खोलने की प्रक्रिया जोरों पर है.
उन्होंने मुआवजा को लेकर ग्रामीणों से अपनी-अपनी जमीन के कागजात संबंधित अधिकारी के पास जमा करने की बात कही. शिवनारायण लोहरा ने ग्रामीणों से एक निष्पक्ष समिति का गठन कर सीसीएल प्रबंधन से आगे की कार्यवाही की बात कही. बैठक में सीसीएल से एसओ(पीएंडपी)एनके एरिया एलके महापात्रा, सर्वेयर राजेंद्र मिस्वा, मजदूर नेता मदन प्रसाद साहू, अनिल प्रसाद, भरत महतो, शिवनंदन यादव, चिरंजीवी प्रसाद साहू, भोला प्रसाद साहू, कलींद्र ठाकुर, बासदेव ठाकुर, प्रेम प्रसाद साहू,अजीत गुप्ता, परमानंद साहु सहित बड़ी संख्या में हेसालौंग व नावाडीह के ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता शिवनारायण लोहरा ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें