11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में हो पूर्ण शराबबंदी

खलारी : होली को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में सोमवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने की. बैठक में खलारी अंचल क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. चर्चा के दौरान ज्यादातर सदस्यों ने होली के दिन शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने की […]

खलारी : होली को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में सोमवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने की. बैठक में खलारी अंचल क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया.
चर्चा के दौरान ज्यादातर सदस्यों ने होली के दिन शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने की मांग रखी. कहा कि होली में अधिकतर घटनाओं के पीछे नशा कारण बनता है. लोगों ने बताया की होली के दिन सरकारी शराब दुकान तो सरकारी आदेश से बंद हो जाते हैं, लेकिन अन्य माध्यमों से लोगों को शराब उपलब्ध हो जाता है. इसके अलावा अवैध निर्माण व घरेलू स्तर पर शराब बना कर बेचने पर भी पाबंदी लगाने की बात सामने रखी. डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के अवैध शराब अड्डों को चिह्नित कर लिया गया है.
जल्द ही उत्पाद विभाग के साथ छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी ने लोगों से स्वयं भी नशा से परहेज करने की सलाह दी. जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने केडी बाजार में नो इंट्री के समय भी भारी वाहनों के प्रवेश पर सवाल उठाया.
बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों व अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की बधाई दी. बैठक में सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव, बीसीओ राम कुमार प्रजापति, पंसस सिन्नी समाड, कृष्णा चौहान, मुन्ना देवी, देवकुमार सिंह, रेणु देवी, इंदिरा देवी, रतन मिश्रा, शंभु सेन, गिरिधर तिवारी, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, मनीरुद्दीन, इसमाइल अंसारी, हारून रसीद बोखारी, मजहर आलम, आशा चौहान, रूबी यादव, अश्विनी कुमार, राजीव सिन्हा, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, अब्दुल रऊफ, पृथ्वी सिंह, रवींद्र पासवान, नागदेव सिंह, बीरू सिंह, असीम चटर्जी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें