Advertisement
कर्मियों की कमी से विकास प्रभावित
खूंटी : जिला भूमि संरक्षण कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी है. जबकि विभाग के जिम्मे 3200 डोभा का निर्माण सहित कृषि के विकास के बाबत कई योजनाओं को क्रियान्वित कराना है. वर्तमान अधिकारी चाह कर भी किसानों को समुचित लाभ नहीं दे पा रहे हैं. कार्यालय में कर्मियों की स्थिति: जिला भूमि संरक्षण […]
खूंटी : जिला भूमि संरक्षण कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी है. जबकि विभाग के जिम्मे 3200 डोभा का निर्माण सहित कृषि के विकास के बाबत कई योजनाओं को क्रियान्वित कराना है. वर्तमान अधिकारी चाह कर भी किसानों को समुचित लाभ नहीं दे पा रहे हैं.
कार्यालय में कर्मियों की स्थिति: जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पद पर विमल कुमार लकड़ा कार्यरत हैं. सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पांच स्वीकृत पद हैं. सभी पद रिक्त हैं. पर्यवेक्षक के आठ स्वीकृत पद हैं, जिसमें महज दो अधिकारी कार्यरत हैं. अमीन के पांच स्वीकृत पद में महज एक कार्यरत है. चेनमैन के 10 स्वीकृत पद में एक भी कार्यरत नहीं है. कार्यालय चपरासी, चौकीदार, प्रधान सहायक का एक-एक पद रिक्त है. सहायक लिपिक के दो पद पर महज एक कार्यरत हैं. जेइ का एक स्वीकृत पद है. जिसपर अनुबंध पर एक कार्यरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement