11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण भी जरूरी

मुरी : विद्यार्थी में संस्कार व राष्ट्र प्रेम का होना जरूरी है. चरित्र निर्माण के बगैर शिक्षा अधूरी है. अब लड़कियां भी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. एक लड़की पढ़ेगी, तो वह पूरे परिवार को शिक्षित करेगी. इसलिए बालिका शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए. यह बातें सांसद रामटहल चौधरी ने कही. […]

मुरी : विद्यार्थी में संस्कार व राष्ट्र प्रेम का होना जरूरी है. चरित्र निर्माण के बगैर शिक्षा अधूरी है. अब लड़कियां भी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. एक लड़की पढ़ेगी, तो वह पूरे परिवार को शिक्षित करेगी. इसलिए बालिका शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए. यह बातें सांसद रामटहल चौधरी ने कही. वह गुरुवार को आरटीसी पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे. मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के दौरान बीटेक छात्रा हत्याकांड की निंदा की गयी. छात्रा की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया.
अव्वल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत : सांसद ने क्रिकेट, फुटबॉल समेत 33 प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. उन्हें मोमेंटो व पदक दिये गये. विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के संस्थापक शोभा राम महतो, प्रबंध समिति के सचिव मोतीलाल महतो, प्रधानाध्यापक तुलसीदास महतो, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर, अनिल कुमार समेत विद्यालय समिति के सदस्य व शिक्षक मौजूद थे.
उर्सुलाइन स्कूल का वार्षिकोत्सव मना : मुरी. उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया. उदघाटन एसबीआइ मुरी शाखा के प्रबंधक विवेकानंद व कैथोलिक चर्च के फादर जेम्स ने किया. इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रदेशों के नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. अतिथियों ने क्रिसमस का संदेश दिया गया. इससे पूर्व विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर ने विद्यालय का प्रतिवेदन सुनाया. विद्यालय की भावी योजनाओं की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें