खलारी : डकरा की रहनेवाली एक युवती ने गुरुवार को खलारी थाना में केडी चदरा धौड़ा निवासी मुकेश ऋषि के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. युवती ने बताया कि मुकेश पिछले पांच साल से शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण कर रहा है.
जब युवती के माता-पिता को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया. दबाव बनाने पर मुकेश 26 जनवरी को खलारी पहाड़ी मंदिर में शादी करने के लिए तैयार हो गया. मंदिर में शादी की तैयारी चल रही थी, इसी बीच मुकेश के माता-पिता वहां पहुंच गये. उन्होंने मारपीट कर युवती को मंदिर से भगा दिया. उसी दिन से मुकेश भी गायब है. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है. युवती ने खलारी डीएसपी को भी आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है.