Advertisement
500 व 1000 के नोट बंद होने से बाजार प्रभावित
परेशानी के बावजूद निर्णय को सराह रहे लोग खलारी : केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोट बंद करने के फैसले का बुधवार को खलारी कोयलांचल के बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा. सुबह दुकान खुलते ही व्यवसायी बड़े नोट लेने से इनकार कर दिये. जिन लोगों के पास केवल पांच सौ, हजार के नोट […]
परेशानी के बावजूद निर्णय को सराह रहे लोग
खलारी : केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोट बंद करने के फैसले का बुधवार को खलारी कोयलांचल के बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा. सुबह दुकान खुलते ही व्यवसायी बड़े नोट लेने से इनकार कर दिये. जिन लोगों के पास केवल पांच सौ, हजार के नोट थे उन्हें तात्कालिक परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि दूध काउंटर, पेट्रोल पंप पर बड़े नोट लिये जा रहे थे.
रेलवे टिकट काउंटर पर कई यात्रियों को परेशानी हुई. परेशानी इस बात को लेकर थी कि टिकट काउंटर पर वापसी के लिए छोटे नोट नहीं थे. सौ-पचास के टिकट के लिए भी यात्री 500 व 1000 के नोट ही काउंटर में दे रहे थे. पेट्रोल पंप पर पांच सौ और हजार रुपये के नोट देने पर पूरे पैसे का तेल दिया जा रहा था. दो दिन तक बैंक व एटीएम बंद रहनेवाले हैं, इसलिए आम लोग इस जुगत में थे कि किसी तरह अपने बड़े नोटों के बदले छोटे नोट ले लिये जायें. जिन दुकानदारों का बैंक ट्रांजेक्शन है वे बड़े नोट स्वीकार कर रहे थे. वहीं जो दुकानदार केवल कच्चे पैसे से ही व्यापार करते हैं, वे बड़े नोट लेने से साफ इनकार कर रहे थे.
बाजार में मंदी रही. बाजार में वैसे ही ग्राहक घूमते दिखे जिन्हें खरीदारी करना जरूरी था. कुछ चतुर लोगों ने मौके का फायदा भी उठाना चाहा, वे बड़े नोटों के बदले कम कीमत के छोटे नोट दे रहे थे. कोयला कारोबार से नक्सली संगठनों को मिलनेवाली लेवी के पैसे और कोयला कारोबार में कच्चे-पक्के पैसे का खेल को लेकर चौक-चौराहों पर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही. परेशानियों के बावजूद आम लोग प्रधानमंत्री के फैसले की सराहना करते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement