Advertisement
प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या
मुआवजा एवं दोषियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम हटा तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के हाथामेढ़ी गांव के पास शुक्रवार को एक युवक का शव मिला. शव की पहचान बांका गांव के अविनाश कुमार (17 वर्ष) पिता दिनेश्वर महतो के रूप में की गयी […]
मुआवजा एवं दोषियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम हटा
तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी
कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के हाथामेढ़ी गांव के पास शुक्रवार को एक युवक का शव मिला. शव की पहचान बांका गांव के अविनाश कुमार (17 वर्ष) पिता दिनेश्वर महतो के रूप में की गयी है.शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
क्या है मामला : पिता दिनेश्वर महतो ने बताया कि अविनाश घर से गुरुवार को बानादाग हाई स्कूल जाने के लिए निकला था. वह इस स्कूल के नवम वर्ग का छात्र था. जब अविनाश घर नहीं लौटा, तो खोजबीन की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. शुक्रवार को सुबह उसका शव हाथामेढ़ी गांव के पास मिला. दिनेश्वर ने बताया कि मेरे पुत्र की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.
प्रेम -प्रसंग का मामला : डीएसपी दिनेश गुप्ता ने बताया कि अविनाश की मौत प्रेम- प्रसंग मामले में हुई है. शव के पास से बानादाग हाई स्कूल के लेटर पैड पर प्रेम- प्रसंग से संबंधित लिखा हुआ पत्र भी मिला है. प्रेम- प्रसंग संबंधी कागजात व फोटो मिले हैं. इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की खुलासा होगा. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
पांच घंटे तक सड़क जाम : मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हजारीबाग सिमरिया मार्ग के कटकमदाग चौक के पास सड़क जाम कर दी. जाम सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक रहा.
बीडीओ प्रीति सिन्हा, डीएसपी दिनेश गुप्ता, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, सांसद प्रतिनिधि अजय राणा, विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, प्रखंड अध्यक्ष कवींद्र यादव के समझाने, मुआवजा एवं दोषियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. बीडीओ ने तत्काल दो हजार रुपये की सहायता राशि दी. मृतक के परिजन नौकरी व पांच लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे.
तीन हिरासत में : कटकमदाग पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने कहा कि मामले का शीघ्र खुलासा कर लिया जायेगा.
एक सप्ताह में कटकमदाग थाना क्षेत्र में चार हत्या : एक सप्ताह में कटकमदाग थाना क्षेत्र में चार हत्या से क्षेत्र में दहशत है. 29 अक्तूबर को बेंदी जंगल में लातेहार -चंदवा लुकैया के रतनी उरांव की हत्या, 30 अक्तूबर को कुसुंभा गांव में रूपेश यादव व डेगन तुरी की हत्या आैर चार नवंबर को अविनाश की हत्या से क्षेत्र में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement