Advertisement
मृत्यु जीवन का अंत नहीं : बिशप विनय
खूंटी : ख्रीस्त विश्वासियाें ने बुधवार को कब्र पर्व मनाया.आरसी चर्च के कब्रगाह में इससे पूर्व लोगों ने प्रार्थना सभा आयोजित की. उन्होंने पूर्वजों को याद किया.मौके पर बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि ख्रीस्तीय विश्वास है. मृत्यु जीवन का अंत नहीं, बल्कि यह तो जीवन की शुरुआत है. मृत्यु को लेकर लोग शोकित न […]
खूंटी : ख्रीस्त विश्वासियाें ने बुधवार को कब्र पर्व मनाया.आरसी चर्च के कब्रगाह में इससे पूर्व लोगों ने प्रार्थना सभा आयोजित की. उन्होंने पूर्वजों को याद किया.मौके पर बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि ख्रीस्तीय विश्वास है. मृत्यु जीवन का अंत नहीं, बल्कि यह तो जीवन की शुरुआत है.
मृत्यु को लेकर लोग शोकित न हों. यह तो सृष्टि का एक अंग है. जो मरते है वे अनंत जीवन में प्रवेश करते हैं. सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मौके पर परिजनों एवं उपस्थित लोगों ने दिवंगत लोगों की कब्र पर मोमबत्ती जला कर याद किया. कार्यक्रम में फादर अगुस्तीन, फादर विशु बेंजामिन, फादर बिनेदिक बारला, फादर अमृत लकड़ा, फादर अमृत, जेवियर बोदरा, पीटर मुंडू, पीटर कोनगाड़ी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement