Advertisement
जवान की शवयात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल
जवान का शव पारमडीह बुंडू पहुंचा बुंडू. कश्मीर के बारामूला से मंगलवार को सीआरपीएफ के जवान विष्णु चरण महतो का शव बुंडू अपराह्न चार बजे लाया गया. ब्लॉक मोड़ में सैकड़ों लोगों ने उसकी अगवानी की. राष्ट्रीय ध्वज लेकर बड़ी संख्या में जवान विष्णु चरण महतो अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाते […]
जवान का शव पारमडीह बुंडू पहुंचा
बुंडू. कश्मीर के बारामूला से मंगलवार को सीआरपीएफ के जवान विष्णु चरण महतो का शव बुंडू अपराह्न चार बजे लाया गया. ब्लॉक मोड़ में सैकड़ों लोगों ने उसकी अगवानी की. राष्ट्रीय ध्वज लेकर बड़ी संख्या में जवान विष्णु चरण महतो अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए ब्लॉक रोड, सुभाष चौक, थाना रोड, होते हुए थाना परिसर पहुंचे.
राष्ट्रीय ध्वज झुका कर पुलिस पदाधिकारीयों ने पुष्प अर्पित कर सलामी दी.थाना में सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से आये हवलदार बीएन महतो ने जवान के शव को थाना को सौंपा. जहां से जवान के पैतृक गांव पारमडीह शव को पहुंचाया गया. शवयात्रा में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सैकड़ों युवक एवं ग्रामीण बाइक रैली निकाल कर पारमडीह गांव पहुंचे. जवान की पत्नी फूलकुमारी देवी रोते-रोते बेसुध हो गयी. माता राजबाला देवी व पिता करम महतो को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसके पुत्र का शव आया है. माता राजबाला देवी कह रही थी बेटा उठो क्यों सो रहे हो. पिता बेटे के शव को गले लगाने के लिए बेताब थे. पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी. चिकित्सक को बुलाना पड़ा. रांची सीआरपीएफ कैंप से आये जवानों ने अंतिम विदाई देने के लिए मातमी धुन के साथ सलामी दी.
सरकार विष्णु के परिजनों को उचित सम्मान दे : विधायक : सिल्ली विधायक अमित महतो ने जवान विष्णु के मौत पर शोक प्रकट करते हुए सरकार से उनके परिजनों को उचित सम्मान देने की मांग की. कहा कि विष्णु चरण महतो देश की सेवा में लगा था, उसका बलिदान बेकार नहीं जायेगा. सरकार उसके परिजनों को सरकारी नौकरी, मुआवजा सहित अन्य
सुविधा दे. शवयात्रा में शामिल लोग: विष्णु के अंतिम शवयात्रा में बुंडू सहित पंचपरगना क्षेत्र के ताराचांद मुंडा, हरिहर महतो, प्रो राजीव लोचन महतो, कृष्णा प्रमाणिक, मानकी शशिभूषण मुंडा, कलेश्वर मुडा, पूर्व मुखिया पितांबर मांझी, मुखिया नीलमोहन सिंह मुंडा, कालीपद महतो, कर्ण, अनूप,बसंत सिंह, सुरेश चंद्र महतो ,हर्षवर्द्धन शर्मा व अन्य ग्रामीण शामिल थे.
शहीद का दरजा मिले : सुकरा मुंडा: जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा ने विष्णु की मौत पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि उसकी मौत भारत-पाक सीमा पर देश के खातिर ड्यूटी में रह कर हुई है. सरकार जवान विष्णु को शहीद का दरजा देकर उनके परिजनों को नौकरी और मुआवजा दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement