11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशकर्म पर सेना ने मन को शांति पहुंचायी : सलोमी

खूंटी : पिछले 18 सितंबर को कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले में शहीद हुए खूंटी के मुरहू प्रखंड के मेराल गांव निवासी जावरा मुंडा की मां, पत्नी व बेटी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े, जब उन्हें यह पता चला कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुस कर 38 […]

खूंटी : पिछले 18 सितंबर को कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले में शहीद हुए खूंटी के मुरहू प्रखंड के मेराल गांव निवासी जावरा मुंडा की मां, पत्नी व बेटी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े, जब उन्हें यह पता चला कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुस कर 38 आतंकवादियों को मार गिराया और उनके सात कैंप को ध्वस्त कर दिया है.
शहीद की मां सलोमी देवी ने कहा कि दशकर्म पर भारतीय सेना की इस कार्रवाई से मन को शांति पहुंची़ शहीद की पत्नी झिंगी देवी ने कहा कि पाकिस्तान को तहस-नहस कर देना चाहिए. गुरुवार को शहीद का दशकर्म कार्यक्रम था. काफी संख्या में शहीद के परिजन व ग्रामीण आये हुए थे. खबर सुन कर वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर संतोष के भाव दिख रहे थे. शहीद की पत्नी ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए. कहा कि कानों से यह सुन कर काफी अच्छा लगा, पर आंखों देखती, तो शायद और सुकून मिलता.
आतंकियों को मार गिराने व उनके कैंपों को ध्वस्त करने की खबर सुन कर खुश हुए शहीद के परिजन
रो पड़ी शहीद की बड़ी बेटी संध्या
पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की खबर मिलते ही शहीद जावरा मुंडा की बड़ी बेटी संध्या धनवार रो पड़ी. संध्या ने रोते हुए कहा कि पापा की मौत का बदला ऐसे ही लेना चाहिए. उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि जितने आतंकवादी मारे जायेंगे, मेरे पापा की आत्मा को उतनी ही शांति मिलेगी.
न रहे बांस, न बजे बांसुरी : दाऊद
घर से कुछ दूर पर दशकर्म कार्यक्रम चल रहा था. गांव के अलावा बाहर से भी कई लोग इसमें शामिल होने आये थे. शहीद के भाई दाऊद मुंडा को जब भारतीय सेना द्वारा आतंकियों पर की गयी कार्रवाई की जानकारी दी गयी, तो दाऊद सहित अन्य लोगों ने कहा कि पाकिस्तान को तो खत्म ही कर देना चाहिए. न रहे बांस और न बजे बांसुरी.
खून कर बदला खून होएक चाही
शहीद जावरा की मां सलोमी देवी ने नागपुरी भाषा में कहा कि खून कर (का) बदला खून होएक चाही (हाेना चाहिए) . बहुत अच्छा काम करथयं सेना मन (सेना ने बहुत अच्छा काम किया). पाकिस्तानी मनके मारेक चाही (पाकिस्तानियों को मार देना चाहिए) . उन्होंने खुद ही इसकी जानकारी घर आये मेहमानों को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें