Advertisement
तीन महीने से नहीं मिला है सीमेंट कामगारों को वेतन
एक अक्तूबर से इको सीमेंट चलायेगा खलारी सीमेंट कारखाना खलारी : खलारी सीमेंट फैक्टरी के कामगारों को विगत तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. कामगारों ने कई त्योहार तंगहाली में गुजारी. दुर्गापूजा निकट आ गया है. जहां बोनस मिलना चाहिए था वहां वेतन के भी लाले पड़े हुए हैं. सितंबर माह तक कामगारों का […]
एक अक्तूबर से इको सीमेंट चलायेगा खलारी सीमेंट कारखाना
खलारी : खलारी सीमेंट फैक्टरी के कामगारों को विगत तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. कामगारों ने कई त्योहार तंगहाली में गुजारी. दुर्गापूजा निकट आ गया है. जहां बोनस मिलना चाहिए था वहां वेतन के भी लाले पड़े हुए हैं. सितंबर माह तक कामगारों का तीन महीने का वेतन बकाया हो जायेगा. वहीं बोनस मद में बीते वर्ष का 3500 रुपये तथा इस वर्ष का 7000 रुपये अर्थात केवल बोनस मद में कुल 10500 रुपये प्रति कामगार बकाया है. कई कामगार ने बताया कि अब दुकानदार भी उधार देने से कतरा रहे हैं. बच्चों का स्कूल फीस बकाया है.
अक्तूबर से इको के हवाले होंगे कामगार :
एक अक्तूबर से कामगार इको सीमेंट लिमिटेड के हवाले हो जायेंगे. दी खलारी सीमेंट वर्कर्स यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी बादल सेनगुप्ता ने बताया कि कामगारों के वेतन को लेकर उन्होंने खलारी सीमेंट लिमिटेड के चेयरमैन आरएस रूंगटा से मुलाकात की थी.
उन्होंने आश्वस्त किया है कि 30 सितंबर तक एक महीने का बकाया वेतन दे देंगे. एक अक्तूबर के बाद का वेतन इको सीमेंट लिमिटेड देगी. रूंगटा ने बकाया दो महीने का वेतन बाद में किश्तों में देने की बात कही है. बोनस मुद्दे पर प्रबंधन का ढुलमुल रवैया है. बादल सेनगुप्ता ने बताया कि उन्होंने कम से कम एक वर्ष का बोनस 7000 रुपये एकमुश्त दशहरा से पूर्व देने का प्रस्ताव प्रबंधन के सामने रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement