Advertisement
जामटोली में महिला की संदिग्ध मौत, प्राथमिकी
तोरपा : कामडारा थाना क्षेत्र के जामटोली गांव की रहनेवाली एक महिला शीला देवी उर्फ बसंती देवी की हुई संदिग्ध मौत के मामले में उसके बेटे वीरेंद्र कुमार के बयान के आधार पर दिलीप गुप्ता के विरुद्ध तोरपा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना 15 सितंबर की रात की बतायी जाती है. […]
तोरपा : कामडारा थाना क्षेत्र के जामटोली गांव की रहनेवाली एक महिला शीला देवी उर्फ बसंती देवी की हुई संदिग्ध मौत के मामले में उसके बेटे वीरेंद्र कुमार के बयान के आधार पर दिलीप गुप्ता के विरुद्ध तोरपा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना 15 सितंबर की रात की बतायी जाती है. वीरेंद्र कुमार के बयान के अनुसार 16 सितंबर को तोरपा के दिलीप गुप्ता ने फोन कर बताया कि उसकी मां शीला देवी की तबीयत खराब है. जानकारी पाकर जब वह तोरपा एनएचपीसी कॉलोनी पहुंचा तो देखा की उसकी मां मरी पड़ी है.
वह उसके शव को अपने घर कामडारा थाना क्षेत्र के जामटोली लेकर चला गया. वहां अंतिम संस्कार के समय शीला देवी के शरीर पर चोट के कई निशान देखा गया. उसके बाद उसके परिजन उसे लेकर कामडारा थाना ले गये. वहां पर उसे मामला तोरपा का बता कर तोरपा थाना भेज दिया गया. तोरपा पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement