पिपरवार : झामुमो द्वारा राज्यसभा का टिकट देने की घोषणा के अंतिम क्षणों में सविता महतो का टिकट काटे जाने के विरोध में कुरमी विकास मंच पिपरवार क्षेत्र के बैनर तले सोमवार को बचरा एक नंबर से मशाल जुलूस निकाला गया.
नागेश्वर महतो के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में कई लोग शामिल हुए. सभी हाथों में तख्तियां लिये नारेबाजे करते हुए बचरा चार नंबर चौक पहुंचे. बचरा चार नंबर स्थित शहीद कृष्णा महतो के स्मारक के निकट जुलूस नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी.
वक्ताओं ने झामुमो पर कुरमी समाज को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए शिबू सोरेन का पुतला फूंका. मौके पर बसंत नारायण महतो, तुलसी दास महतो, टिकेश्वर महतो, बालकृष्ण महतो, गणोश महतो, अशोक महतो, राजेश महतो, दुर्गा महतो, चंद्रदीप महतो, दिलीप कुमार महतो, निर्मल महतो, चिंतामन महतो, अजरुन महतो, प्रेमचंद्र महतो, विश्वनाथ महतो, लखन महतो, गब्बर महतो सहित कारो, बचरा, राय, डुंडू, बमने, किचटो, बिलारी, ठाड़ा, हफुआ, बाराडीह, नगडुआ, होसीर, किरिगड़ा, बटुका व बनहे आदि गांव के लोग शामिल हुए.