11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली

खूंटी : नगर पंचायत खूंटी द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को रैली निकाली गयी. नेतृत्व सिटी मैनेजर विजय कुमार व विवेक सिंह ने किया. रैली में उर्सुलाइन सहित अन्य विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. वे हर घर में शौचालय हो व खुले में शौच से क्षेत्र मुक्त हो आदि नारे लगा रहे थे. रैली […]

खूंटी : नगर पंचायत खूंटी द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को रैली निकाली गयी. नेतृत्व सिटी मैनेजर विजय कुमार व विवेक सिंह ने किया. रैली में उर्सुलाइन सहित अन्य विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. वे हर घर में शौचालय हो व खुले में शौच से क्षेत्र मुक्त हो आदि नारे लगा रहे थे. रैली भगतसिंह चौक, नेताजी चौक, डाकबंगला रोड होते हुए पुन: नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर समाप्त हो गयी. रैली में मेंगोला गुड़िया, अजय कुमार, महेश नायक, सुभाष गुप्ता, गणेश स्वांसी, दिनेश कुमार, श्रवण कुमार, प्राण कुमार, एम देवी, बबीता देवी, अजय कुमार, वीरेंद्र नाग आदि शामिल थे.
शौचालय निर्माण के लिए विभाग को दें आवेदन : एक अन्य जानकारी में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप ने बताया कि प्रत्येक वार्ड को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सरकारी की अोर से राशि दी जा रही है. इसके लिए लाभुक विभाग के पास आवेदन दे सकते हैं.
कुछ लाभुक ऐसे भी हैं, जिनको व्यक्तिगत शौचालय का लाभ दिया गया है व प्रथम किस्त का भुगतान भी हो चुका है, किंतु शौचालय निर्माण में उनकी रुचि नगण्य है. ऐसे लाभुक यदि दो दिन के अंदर शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करेंगे, तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. यदि ऐसे लाभुक को अंत्योदय या लाल कार्ड की सुविधा मिली हुई है व सरकारी राशन का उठाव करते हैं, तो उन्हें राशन कार्ड से वंचित कर दिया जायेगा. किसी भी प्रकार की अन्य सरकारी सुविधाओं पर भी रोक लगा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें