Advertisement
तुम मगर बढ़ते चलो’ कविता पर खूब तालियां बजी
डीएवी खलारी में कवि सम्मेलन का आयोजन खलारी. डीएवी खलारी में काव्य सरिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत प्राचार्य यूके पराशर ने दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती की वंदना कर की. उन्होंने कहा कि ‘काव्य सरिता’ जैसे कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है. देशभक्ति कविता पर आधारित ऐसे […]
डीएवी खलारी में कवि सम्मेलन का आयोजन
खलारी. डीएवी खलारी में काव्य सरिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत प्राचार्य यूके पराशर ने दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती की वंदना कर की. उन्होंने कहा कि ‘काव्य सरिता’ जैसे कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है. देशभक्ति कविता पर आधारित ऐसे आयोजन से राष्ट्रभक्ति की भावना बढ़ती है. पराशर ने स्वरचित कविता का पाठ किया. कविता के माध्यम से उन्होंने देश में विद्यमान आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक समस्याओं पर चिंता जतायी. उनकी कविता ‘तुम मगर बढ़ते चलो’ पर खूब तालियां बजी.
सम्मेलन में डीएवी बचरा के अखिलेश प्रियदर्शी, एसीसी हाई स्कूल के अजय कुमार सिंह, एबी पांडेय, डीके दुबे, एके तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, निर्मला कुमारी, बीना सिंह की कविताएं भी दिलों को छू गयी. विद्यार्थियों में कुमारी श्वेता, कृष्ण कुमार, सोमेश, शुभांगी की कविताओं पर खूब तालियां बजी. कार्यक्रम में डीएवी बचरा के प्राचार्य आरआर झा, गायत्री परिवार के लक्ष्मण साह, विभाष, पूर्व मुखिया रामदास सिंह, आरके सिंह, अवधेश कुमार उपाध्याय, शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement