Advertisement
फाइलेरिया व कृमि मुक्त हो जिला
आपका सहयोग, प्रयास हमारा, खूंटी के सीएस डॉ बिनोद उरांव ने कहा खूंटी : जिला में बुधवार से छह दिवसीय ड्रग एंड एडमिनिस्ट्रेशन एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान शुरू हुआ. इसका उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी व उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सीएस डॉ बिनोद उरांव ने कहा कि […]
आपका सहयोग, प्रयास हमारा, खूंटी के सीएस डॉ बिनोद उरांव ने कहा
खूंटी : जिला में बुधवार से छह दिवसीय ड्रग एंड एडमिनिस्ट्रेशन एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान शुरू हुआ. इसका उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी व उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सीएस डॉ बिनोद उरांव ने कहा कि सभी को मिलजुल कर अभियान को सफल बनाना है.
ताकि जिला फाइलेरिया एवं कृमि मुक्त बन सके. उन्होंने लोगों से अपील की कि उम्र के मुताबिक निर्धारित दवा की खुराक का प्रयोग करें. भोजन के उपरांत ही दवा का सेवन करें. उन्होंने चिकित्सकों से लोगों को ज्यादा-से-ज्यादा फाइलेरिया बीमारी के प्रति जानकारी देकर दवा खाने को लेकर जागरूकता लाने पर बल दिया. स्टेट मलेरिया विभाग से आयी सज्ञा सिंह, डॉ मनोज कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, डीएस डॉ रामरेखा प्रसाद ने कहा कि सतर्कता ही किसी भी बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है.
संबंधित लोग दवा खाना न भूलें. अभियान जनहित में काफी महत्वपूर्ण है. डीएमओ डॉ चंद्रशेखर जायसवाल ने फाइलेरिया की रोकथाम के बाबत अभियान की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दी. मौके पर डॉ अजीत खलखो, डॉ अनिल कुमार, डॉ पीपी शाह, डीपीएम कानन बाला तिर्की, संध्या सिंह, प्रीति चौधरी, श्वेता सिंह, सुनीता दास, संजय तिवारी, संतोष कुमार, सुबोध कुमार, अरुण कुमार, शंभु प्रसाद, रामरेखा सिंह, रंजीत मांझी, संजय दुबे, मथुरा व अन्य मौजूद थे.
5 लाख चौदह हजार 492 लोगों को दवा देने का लक्ष्य : खूंटी में 77 हजार 940, अड़की में 78 हजार 321, मुरहू में 78 हजार 992, कर्रा में 1 लाख चार हजार 874, तोरपा में 92 हजार 337, रनिया में 42 हजार 585, नगर पंचायत खूंटी में 39 हजार 443 लोगों को घर-घर जाकर फाइलेरिया एवं कृमि निरोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान में 2059 वोलेंटियर एवं 200सुपरवाइजर को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement