Advertisement
शिक्षा मानव की सबसे बड़ी पूंजी : डॉ मनोहर कंडुलना
खूंटी : लुथेरान डिग्री कॉलेज गोविंदपुर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम से बुधवार को मनाया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मनोहर कंडुलना ने कहा कि जहां प्रेम है, वहां जीवन है. शिक्षा का अलख जगाना न सिर्फ सभी का कर्तव्य है, बल्कि देश व राज्य हित में भविष्य निर्माण करने की भी जिम्मेवारी है. कॉलेज गुणवत्ता […]
खूंटी : लुथेरान डिग्री कॉलेज गोविंदपुर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम से बुधवार को मनाया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मनोहर कंडुलना ने कहा कि जहां प्रेम है, वहां जीवन है. शिक्षा का अलख जगाना न सिर्फ सभी का कर्तव्य है, बल्कि देश व राज्य हित में भविष्य निर्माण करने की भी जिम्मेवारी है.
कॉलेज गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है. इस वर्ष कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा, जो सबों के लिए गौरव की बात है. विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से रू-ब-रू कराते हुए कहा कि शिक्षा मानव की सबसे बड़ी पूंजी है, जो आजीवन रहता है. जीरेन तोपनो, महिमा होरो, एमपी होरो ने कहा कि शिक्षक समाज के आईना होते हैं.
समाज को गढ़ना सभी का नैतिक धर्म है. एएम आईंद, तुरतन बारला ने कहा कि कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर रहा है. यह क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है. मौके पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ओर बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लिया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका एसएस होरो ने किया. विद्यार्थियों ने परंपरागत नृत्य की प्रस्तुति कर सबों का मन मोह लिया.
इससे पूर्व देश व समाज की तरक्की के लिए प्रार्थना पास्टर एन किंडो ने किया. मौके पर उदय बागे, डीडी गुड़िया, जीदन हेमरोम व गणमान्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement