Advertisement
वन है तो मानव जीवन है
पौधरोपण कार्यक्रम में डीआइजी सीटी वेंकटेश ने कहा 209 कोबरा बटालियन के मुख्यालय परिसर में पौधरोपण, डीआइजी ने कहा एक पेड़ लगायें, भविष्य बचायें का नारा बुलंद किया गया खूंटी : वन प्रमंडल के द्वारा बुधवार को खूंटी के फूदी स्थित 209 कोबरा बटालियन मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि बटालियन के डीआइजी […]
पौधरोपण कार्यक्रम में डीआइजी सीटी वेंकटेश ने कहा
209 कोबरा बटालियन के मुख्यालय परिसर में पौधरोपण, डीआइजी ने कहा
एक पेड़ लगायें, भविष्य बचायें का नारा बुलंद किया गया
खूंटी : वन प्रमंडल के द्वारा बुधवार को खूंटी के फूदी स्थित 209 कोबरा बटालियन मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि बटालियन के डीआइजी सीटी वेंकटेश व विशिष्ट अतिथि खूंटी के रेंजर जितेंद्र कुमार उपस्थित थे.
मौके पर डीआइजी ने कहा कि आज के परिवेश में जो ग्लोबल वार्मिंग पूरे देश में हो रहा है, सभी को समय रहते समझना होगा. वन है तभी मानव जीवन बरकरार है. ज्ञात हो कि 209 कोबरा बटालियन ने प्रकृति का कोई नुकसान किये बगैर एक पहाड़ पर अपना मुख्यालय स्थापित किया है. कहा कि पेड़-पौधों की कमी का दंश आनेवाली पीढ़ी को झेलना होगा. कमांडेंट कमलेश सिंह ने कहा कि बटालियन की शुरू से कोशिश पर्यावरण की सुरक्षा करना रहा है.
कैंपस की स्थापना के साथ ही यहां काफी संख्या में पौधे लगाये गये हैं. विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज एक नारे को बुलंद करने की जरूरत है. एक पेड़ लगायें, भविष्य बचायें, ताकि मानव जीवन सुरक्षित रह सके. वन प्रमंडल कार्यालय के वरीय लिपिक विकास श्रीवास्तव एवं वनपाल केदार राम ने कहा कि वन प्रमंडल की पूरी कोशिश वनों की सुरक्षा व इसके साथ ही वनों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है. मौके पर बटालियन के जवानों ने लगाये गये पौधों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर सूरज सिंह फोगल, अमर नाथ शाहा, दुर्गेश कुमार, सुधीर चौहान, रामचंद्र शर्मा व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement