23 जुलाई की बैठक में आगे की रणनीति तय होगी
खूंटी : झारखंड पार्टी की एक बैठक रविवार को सोमा मुंडा एवं रिलन होरो की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत विशेष रूप से उपस्थित थे. झारखंड पार्टी के सोमा मुंडा व अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के रिलन होरो ने कहा कि राष्ट्रीय दलों से विकास की अपेक्षा करना बेमानी है.
झापा व अखिल भारतीय झारखंड पार्टी से ही क्षेत्र के आदिवासियों-मूलवासियों का समुचित विकास संभव है. अशोक कुमार भगत ने भी कहा कि एनोस एक्का के नेतृत्व वाली झारखंड पार्टी व रिलन होरो के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के एकजुट होकर आगे आने से ही क्षेत्र का विकास संभव है.
उक्त दोनों दलों का गंठबंधन झारखंड के विकास, जल, जंगल व जमीन एवं अस्मिता की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की एक बैठक 23 जुलाई को खूंटी में बुलायी गयी है. जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी. केंद्रीय महाधिवेशन पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. मदन गौंझू ने कहा कि झापा व अखिल भारतीय झारखंड पार्टी क्षेत्र का असली राजनीतिक दल है. जिसने कभी भी जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया. बैठक में मोनरेन तोपनो, अजय तोपनो, मतियस जोजो, रास होरो, सिरिल हंस, जावेद पाशा, सलन तोपनो, सुधीर लुगुन, मनोहर कंडुलना सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.